IND vs AUS Test: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में कॉमेंट्री करते नजर आएंगे दिनेश कार्तिक, पोस्ट शेयर कर दी जानकारी
IND vs AUS Test: भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी विकेटकपीर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) को टी20 वर्ल्डकप के बाद टीम में…

IND vs AUS Test: भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी विकेटकपीर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) को टी20 वर्ल्डकप के बाद टीम में जगह नहीं मिली है। जिसके बाद अब वो आईपीएल 2023 (IPL 2023) में आरसीबी (RCB) के लिए खेलते हुए नजर आएंगे। लेकिन उससे पहले वो अपना पुराना काम करते नजर आएंगे। दरअसल, कार्तिक 9 फरवरी से शुरु हो रहे बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border-Gavaskar Trophy) में कमेंट्री करते हुए नजर आएंगे। क्रिकेट की सभी खबरों के लिए Hindi.InsideSport.In के साथ जुड़े रहें।
वहीं भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज में कार्तिक कॉमेंट्री करने के लिए डीके काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं। इससे जुड़ा एक पोस्ट उन्होंने ट्विटर पर शेयर किया है। जिसमें इस बात की जानकारी देते हुए नजर आ रहे हैं। कार्तिक ने अपने पोस्ट में लिखा, “मेरा टेस्ट डेब्यू ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुआ था और अब ये दोबारा होने जा रहा है। गौरतलब है कि दिनेश कार्तिक ने भारतीय टीम के लिए साल 2004 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में टेस्ट डेब्यू किया था।
Made my Test debut in India against Australia…
Well…It’s happening again! ☺️ #Excited #INDvAUS— DK (@DineshKarthik) February 2, 2023
दिनेश कार्तिक भारत के लिए 26 टेस्ट खेल चुके हैं जिनमें 25 की औसत से कुल 1025 रन बनाए हैं। कार्तिक ने अपना आखिरी टेस्ट मैच इंग्लैंड के खिलाफ साल 2018 में लॉर्ड्स के मैदान में खेला था। जबकि वो 94 वनडे और 60 टी20 मैच खेल चुके हैं जिसमें उनके 1752 और 686 रन हैं साथ ही 9 वनडे और 1 टी20 में फिफ्टी है।
इसके साथ ही बता दें कि, आईपीएल 2022 में कमाल का प्रदर्शन करने के चलते कार्तिक टीम इंडिया में जगह बनाने में कायमाब रहे थे। फिर पिछले साल टी20 वर्ल्डकप 2022 के बाद उन्हें टीम में दोबारा मौका नहीं मिला है। 2019 वर्ल्डकप में कॉमेंट्री करने वाले कार्तिक एक बार फिर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में कॉमेंट्री करते नजर आएंगे। जब उन्होंने कॉमेंट्री की शुरुआत की थी तो फैंस को उनके द्वारा की गई कॉमेंट्री बेहद पसंद आई थी।
क्रिकेट और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों (Latest Cricket News, Sports News, Breaking Sports News, Viral Video) को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें।