ICC Women T20 Rankings: आईसीसी ने जारी की वूमेंस टी20 रैंकिंग, भारत की हमरनप्रीत कौर और दीप्ति शर्मा को हुआ बड़ा फायदा- Check Out
ICC Women T20 Rankings: आईसीसी ने महिला टी20 रैंकिंग (Women T20 Rankings) जारी की है। इस रैंकिंग में साउथ अफ्रीका के खिलाफ…

ICC Women T20 Rankings: आईसीसी ने महिला टी20 रैंकिंग (Women T20 Rankings) जारी की है। इस रैंकिंग में साउथ अफ्रीका के खिलाफ ट्राई-सीरीज में शानदार प्रदर्शन की बदौलत भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) और स्टार ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा (Deepti Sharma) को बड़ा फायदा हुआ है। जहां हरमप्रीत (Harmanpreet Kaur T20 Ranking) तीन स्थान के फायदे से 11वें नंबर पर पहुंच गई है वहीं, दीप्ति शर्मा 25वें पायदान पर काबिज हैं। क्रिकेट की सभी खबरों के लिए Hindi.InsideSport.In के साथ जुड़े रहें।
बता दें कि, हरमनप्रीत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 35 गेंदों में नाबाद 56 रन बाए। साथ ही दीप्ति ने 33 रनों की पारी खेली। साथ ही 51 गेंदों में नाबाद 74 रन बनाकर स्मृति मंधाना इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर है। उन्हें इस पारी से नौ रेटिंग अंक का फायदा हुआ और उनके कुल 736 अंक हो गए हैं। स्मृति पिछले साल सितंबर में रैंकिंग में दूसरे स्थान पर काबिज थी। वो दूसरे स्थान पर चल रही बेथ मूनी से 24 अंक पीछे है जबकि ताहलिया मैकग्रा 814 अंकों के साथ टॉप पर काबिज हैं।
Top performers from India, South Africa and West Indies made big strides in the latest @MRFWorldwide ICC Women’s T20I Player Rankings 🌟#ICCRankingshttps://t.co/23G3Jxnxps
— ICC (@ICC) January 24, 2023
ICC Women T20 Rankings: लैनिंग ने दो पारियों में 67 और 72 रनों की पारी खेली। इस लिस्ट में पाकिस्तान की कप्तान बिसमाह महारूफ तीन स्थान के फायदे से 22वें नंबर पर पहुंची है। उन्होंने सीरीज में 93 रन बनाए। निदा डार भी तीन स्थान के फायदे से 32वें नंबर पर बनी हुई है। वहीं गेंदबाजी की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया की एशले गार्डनर सात स्थान के फायदे से 13वें नंबर पर पहुंच गई हैं। जबकि एलिस पैरी एक स्थान के फायदे से 12वें स्थान पर हैं। एलेना किंग को आठ जबकि डार्सी ब्राउन को दो स्थान का फायदा हुआ है जो कि क्रमश: 32वें और 40वें नंबर पर है।
क्रिकेट और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों (Latest Cricket News, Sports News, Breaking Sports News, Viral Video) को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें।