T20 World Cup 2022: ”ऐ नीली जर्सी वालों… इस बार फिर से विश्वकप उठा लो”, सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने टीम इंडिया को दी टी20 वर्ल्डकप के लिए शुभकामनाएं- Video
T20 World Cup 2022: टी20 वर्ल्डकप (T20 World Cup) का मेला शुरु हो गया है। वहीं भारतीय टीम (Team India) रविवार, 23…

T20 World Cup 2022: टी20 वर्ल्डकप (T20 World Cup) का मेला शुरु हो गया है। वहीं भारतीय टीम (Team India) रविवार, 23 अक्टूबर को अपनी चिर-परिचित प्रतिद्वंदी पाकिस्तान (IND vs PAK) के खिलाफ टूर्नामेंट में अपने अभियान की शुरुआत करेगी। इस मुकाबले का पूरी दुनिया बेसब्री से इंतजार कर रही है। वहीं दोनों मुल्क अपने-अपने देश की जीत के लिए दुआएं मांग रहे हैं। भारत-पाकिस्तान का मुकाबला एक त्योहार की तरह होता है, जिसे हर कोई बड़े उत्साह से इंजॉय करता है। वहीं हर कोई टीम इंडिया को जीत के लिए शुभकामनाएं दे रहा है। इस कड़ी में बॉलीवुड के शहंशाह और सदी के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने भी मेन इन ब्लू को अपने अंदाज में शुभकामनाएं दी हैं। T20 WC 2022 से जुड़ी हर खबर के लिए Hindi.InsideSport.In के साथ जुड़े रहिए।

पिछले टी20 वर्ल्डकप में सुपर-12 तक भी नहीं पहुंचने वाली टीम इंडिया का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा था। इसलिए भी पूरा देश इस बार आस लगाए बैठा है कि टीम इंडिया इस बार टी20 वर्ल्डकप जीतकर पिछली बार की हार भुला देगी। हर कोई चाहता है कि रोहित शर्मा की अगुवाई में भारतीय टीम 2007 का इतिहास दोहराए। बता दें कि, 2007 में ही टी20 वर्ल्डकप का शुभारंभ हुआ था जिसे पूर्व कप्तान एमएस धोनी की कप्तानी में टीम इंडिया ने हासिल किया था।
अमिताभ बच्चन ने दी शुभकामनाएं
इसलिए अभिताभ बच्चन भी चाहते हैं कि टीम इंडिया इस बार टी20 वर्ल्डकप जीते और एक बार फिर से देश को गौरन्वित करे। इस दौरान अभिनेता ने एक कविता के माध्यम से भारतीय टीम को शुभकामनाएं दी हैं।
Amitabh Bachchan wishes team India all the best for the T20 World Cup. pic.twitter.com/oiclOJurPs
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) October 21, 2022
फिलहाल, रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय क्रिकेट टीम ने पाकिस्तान के खिलाफ मैच की तैयारी शुरू कर दी है। टीम सुबह मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पहुंच गई है और जहां वो एमसीजी में ट्रेनिंग कर रही है। साथ ही मेलबर्न में आज मौसम बेहतर दिख रहा है और सुबह से बारिश भी नहीं हुई है।
बता दें कि, बारिश के कारण न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत का आखिरी अभ्यास मैच रद्द हो गया था। जिसके बाद गुरुवार को टीम इंडिया मेलबर्न पहुंची। इसके बाद शुक्रवार से रोहित शर्मा एंड कंपनी ने दो सेशल में प्रैक्टिस करेंगे। सुबह के सेशन में टीम की कंडीशनिंग सत्र होना तय किया गया है जबकि शाम को टीम का एमसीजी में लंबा नेट सेशन होगा। वहीं मेन इन ब्लू 23 अक्टूबर को एमसीजी में अपने चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ अपने टी20 विर्ल्डकप अभियान की शुरुआत करेगा।
क्रिकेट और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें।