ICC T20 Ranking Batsman: ईशान किशन को हुआ नुकसान, ताजा रैंकिंग में बाबर आजम टॉप पर बरक़रार, देखें लिस्ट
ICC T20 Ranking Batsman 2022: बुधवार (29 जून) को आईसीसी ने ताजा रैंकिंग जारी की। बाबर आजम (Babar Azam) ने अपना टॉप का…

ICC T20 Ranking Batsman 2022: बुधवार (29 जून) को आईसीसी ने ताजा रैंकिंग जारी की। बाबर आजम (Babar Azam) ने अपना टॉप का पायदान बरक़रार रखा, वहीं ईशान किशन (Ishan Kishan) को आयरलैंड के खिलाफ ख़राब प्रदर्शन के बाद रैंकिंग में भी नुकसान हुआ। खेल से जुड़ी ख़बरों को हिंदी में पढ़ने के लिए Hindi.InsideSport.In।
ईशान किशन को हुआ नुकसान
भारतीय टीम के ओपनर बल्लेबाज ईशान किशन टी20 बल्लेबाजी रैंकिंग की टॉप 10 लिस्ट में एकलौते भारतीय प्लेयर हैं। ईशान किशन को आयरलैंड के खिलाफ ख़राब बल्लेबाजी का नुकसान रैंकिंग में भी हुआ, वह स्थान लुढ़ककर 7वें नंबर पर आ गए हैं।
ICC T20 Ranking Batsman 2022 : ताजा रैंकिंग (टी20 बल्लेबाज)
- 1- बाबर आजम – Babar Azam – 818
- 2- मोहम्मद रिजवान – Mohammad Rizwan – 797
- 3- एडेन मारक्रम – Aiden Markram – 757
- 4- डेविड मलान – Dawid Malan – 728
- 5- आरोन फिंच – Aaron Finch – 716 (एक स्थान का फायदा)
- 6- डिवॉन कॉनवे – Devon Conway – 703 (एक स्थान का फायदा)
- 7- ईशान किशन – Ishan Kishan – 682 (2 स्थान नीचे)
- 8- पाठ्यम निसांका – Pathum Nissanka – 661
- 9- रस्सी ड्युसेन – Rassie Van Der Dussen – 658
- 10- मार्टिन गुप्टिल – Martin Guptil – 658
बाबर आजम ने टॉप का स्थान रखा बरकारार, तोड़ा कोहली का रिकॉर्ड
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम ने ताजा रैंकिंग में अपना टॉप का स्थान बरक़रार रखा। आजम 818 रेटिंग पॉइंट के साथ पहले स्थान पर हैं। बाबर आजम ने विराट कोहली का एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़ दिया है, वह इस लिस्ट में टॉप पर सबसे ज्यादा दिनों के लिए काबिज रहने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। पहले ये रिकॉर्ड विराट कोहली के नाम दर्ज था।
Another record for Babar Azam 👊
All the changes in this week’s @MRFWorldwide men’s rankings 👇
— ICC (@ICC) June 29, 2022
क्रिकेट और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें।