Highest Paid Cricketer in the World 2022: विराट कोहली (Virat Kohli) पिछले साल फोर्बेस की लिस्ट में पिछले 12 महीनों में कमाई (Virat Kohli Income) के मामले पहले क्रिकेटर थे। इस बार एक अन्य साइट ने अपना डाटा शेयर किया, उसमें विराट कोहली 2022 में भी सबसे ज्यादा कमाई करने वाले पहले क्रिकेटर बने हैं। आपको बता दें कि फोर्बेस ने अभी टॉप 10 सबसे ज्यादा कमाई करने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट जारी की है, इसमें कोई क्रिकेटर शामिल नहीं है।
Highest Paid Cricketer in the World 2022: विराट कोहली पहले नंबर पर काबिज
स्पोर्टिको नाम की वेबसाइट ने साल 2022 में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट जारी की। इस लिस्ट में लियोनेल मेसी को दूसरे नंबर पर रखा गया, जबकि फोर्बेस की लिस्ट में मेसी इस साल पहले नंबर पर आए हैं। स्पोर्टिको ने इस लिस्ट में बताया कि टॉप 100 में कौन से खेल से कितने खिलाड़ी हैं। इस लिस्ट में सिर्फ एक ही क्रिकेटर हैं, वो भी विराट कोहली।

Virat Kohli Income 2022 : विराट कोहली इस लिस्ट में 61वें नंबर पर काबिज
विराट कोहली टॉप 100 सबसे ज्यादा कमाने वाले खिलाड़ियों में 61वें नंबर पर आए। इस लिस्ट में वह एकमात्र क्रिकेटर हैं, और दुनिया में कमाई के मामले में टॉप क्रिकेटर (Virat Kohli Highest Paid Cricketer) हैं। विराट कोहली की सैलरी और विनिंग प्राइस का मूल्य 2.9 $ मिलियन लगाया गया है। एंडोर्समेंट्स में विराट कोहली ने पिछले 12 महीनों में 31 मिलियन डॉलर की कमाई की। उनकी कुल कमाई 33.9 मिलियन डॉलर लगाई गई।
किस खेल के कितने खिलाड़ी
इस लिस्ट में सबसे ज्यादा खिलाड़ी बॉस्केटबॉल गेम के हैं। उसके बाद फुटबॉल और फिर सॉकर गेम के खिलाड़ी सबसे ज्यादा हैं। आइए आपको बताए कि इस लिस्ट में कौन से खेल से कितने खिलाड़ी शामिल हैं।
- बॉस्केटबॉल – 36
- फुटबॉल – 25
- सॉकर – 13
- बेसबॉल – 12
- गोल्फ – 4
- बॉक्सिंग – 3
- टेनिस – 3
- रेसिंग – 2
- एमएमए – 1
- क्रिकेट – 1