Ravindra Jadeja & Rivaba Jadeja: वोट डालने इस लुक में पहुंचे जडेजा और उनकी पत्नी, देखें फोटोज
Ravindra Jadeja Wife Rivaba: रविंद्र जडेजा की पत्नी रीवाबा जडेजा (Rivaba Jadeja BJP) गुजरात विधानसभा चुनावों (Gujarat Election 2022) में जामनगर नार्थ…

Ravindra Jadeja Wife Rivaba: रविंद्र जडेजा की पत्नी रीवाबा जडेजा (Rivaba Jadeja BJP) गुजरात विधानसभा चुनावों (Gujarat Election 2022) में जामनगर नार्थ से खड़ी हुई हैं, उनके यहाँ आज एक दिसंबर को पहले चरण में वोटिंग हो रही है। पिछले कई दिनों से चुनाव प्रचार में लगी रीवाबा के लिए आज बड़ा दिन है, उन्होंने अपना वोट डाल दिया है। जडेजा ने भी वोट डाल दिया। दोनों ने सोशल मीडिया पर वोटिंग के बाद फोटोज शेयर की। आपको बता दें कि उनका वोट राजकोट का है, इसलिए उन्होंने अपना वोट राजकोट में डाला जबकि वह खुद जामनगर नार्थ सीट से लड़ रही हैं।
जैसा हम आपको लगातार दिखा रहे थे कि रविंद्र जडेजा पिछले कई समय से अपनी पत्नी के चुनाव प्रचार में लगे हुए हैं। इंजरी का हवाला देकर रविंद्र जडेजा बांग्लादेश वनडे सीरीज से बाहर हो गए हैं, जबकि टेस्ट में अभी भी वह शामिल हैं। रविंद्र जडेजा चुनाव प्रचार में अपनी पत्नी का साथ दे रहे हैं, जबकि उनके पिता और उनकी बहन उनके विरोध में खड़ी है।
Ravindra Jadeja Wife Rivaba: रीवाबा जडेजा पीली साड़ी पहनकर वोट देने पहुंची। आपको बता दें कि रीवाबा जडेजा चुनाव प्रचार में भी अधिकतर समय पीली साड़ी पहने ही नजर आईं। रविंद्र जडेजा भी लगातार उनके साथ रहे।

મારો મત મારો અધિકાર.✌️🗳️ pic.twitter.com/y9Bb5bPg77
— Ravindrasinh jadeja (@imjadeja) December 1, 2022
#GujaratAssemblyPolls | BJP’s Rivaba Jadeja casts her vote in Rajkot. She is contesting from Jamnagar North. pic.twitter.com/4tynZjYnwe
— ANI (@ANI) December 1, 2022
Gujarat Election 2022: क्रिकेटर की पत्नी हैं रीवाबा, लेकिन पॉलिटिक्स से है पुराना नाता
रीवाबा जडेजा जामनगर नार्थ विधानसभा (Jamnagar North) से बीजेपी की सीट पर चुनाव लड़ रही हैं। रविंद्र जडेजा की पत्नी का जन्म 1990 में हुआ था, उनके पिता बिज़नेसमैन हैं। बेशक वह बीजेपी से चुनाव लड़ेंगी लेकिन आपको बता दें कि वह कांग्रेस के हरी सिंह सोलंकी की भतीजी है। उन्हें रीवा सोलंकी के नाम से भी जाना जाता है, उन्होंने राजकोट से मैकेनिकल इंजीनियरिंग में ग्रेजुएशन किया। उन्होंने 2019 में बीजेपी ज्वाइन की थी।
क्रिकेट और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें।