Sourav Ganguly Biopic: गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) और राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के बीच ईडन गार्डन स्टेडियम में मंगलवार को पहला क्वालीफ़ायर मैच खेला जाएगा। बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली (BCCI President Sourav Ganguly) खुद सभी तैयारियों को देख रहे हैं। इस बीच वह फिल्मस्टार रजनीकांत की बेटी ऐश्वर्या (Rajinikanth Daughter Aishwarya) से भी मिले, ये मुलाक़ात उनके घर पर हुई। हो सकता है ये मुलाक़ात सौरव गांगुली की बायोपिक (Sourav Ganguly Biopic) को लेकर हुई हो। आइए आपको बताते हैं इसको लेकर अभी क्या जानकारी आई है।
GT vs RR Qualifier 1: प्लेऑफ मैच देखने पहुंची है ऐश्वर्या
रजनीकांत की बेटी ऐश्वर्या अपने बच्चों के साथ कोलकाता पहुंची है। वह प्लेऑफ का मैच देखने आई है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार मैच से पहले वह बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली के घर पहुंची थी। गांगुली के करीबियों को भी इसमें रूचि है कि क्या ऐश्वर्या सौरव गांगुली की बायोपिक बनाने में दिलचस्पी रखती हैं।
आपको बता दें कि रजनीकांत की बेटी ऐश्वर्या (Rajinikanth Daughter Aishwarya) भारतीय फिल्म डायरेक्टर हैं, और प्लेबैक सिंगर भी हैं। ऐश्वर्या की शादी 2004 में एक्टर धनुष से हुई थी। 2022 में दोनों ने एक दूसरे से अलग होने का फैसला किया था।
यह भी देखें- IPL 2022: आरसीबी फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी, पूर्व क्रिकेटर AB de Villiers ने कहा- अगले साल आईपीएल में जरूर लौटूंगा
Sourav Ganguly Biopic : स्टोरी के लिए समय नहीं दे पा रहे हैं गांगुली
आपको बता दें कि सौरव गांगुली ने अपनी बायोपिक को लेकर पहले कहा था कि अभी उसे समय लगेगा। अभी वह शुरूआती चरण में हैं। उन्होंने कहा था कि उन्हें स्टोरी के लिए काफी समय देना होगा, लेकिन अभी बिजी शेड्यूल के कारण वह ऐसा नहीं कर पा रहे हैं। भारत के सबसे सफलतम कप्तानों में शुमार सौरव गांगुली की लोकप्रियता किसी से नहीं छिपी, दादा को लोग खूब प्यार देते हैं और उनके प्रशंसकों की संख्या काफी ज्यादा है।
फैंस उनकी बायोपिक का बेसब्री से इन्तजार भी कर रहे हैं. वैसे अभी फिल्म को लेकर ये बात सामने नहीं आई है कि इसका नाम क्या होगा, इसमें लीड रोल यानी सौरव गांगुली का किरदार कौन निभाएगा।
Gujarat Titans vs Rajasthan Royals : आईपीएल 2022 की पहली फाइनलिस्ट टीम कौन होगी, इसका फैसला गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स मैच खत्म होने के साथ होगा। क्वालीफ़ायर 1 मैच से जुड़ी लाइव अपडेट के लिए आप यहां क्लिक करें।