Daniel Vettori: पूर्व कीवी कप्तान डेनियल विटोरी को मिली बड़ी जिम्मेदारी, बने Australia Team के असिस्टेंट कोच
Daniel Vettori: न्यूजीलैंड (New Zealand) के पूर्व दिग्गज कप्तान डेनियल विटोरी (Daniel Vettori) और आंद्रे ब्रोवेक (Andre Borovec) को बड़ी जिम्मेदारी मिली…

Daniel Vettori: न्यूजीलैंड (New Zealand) के पूर्व दिग्गज कप्तान डेनियल विटोरी (Daniel Vettori) और आंद्रे ब्रोवेक (Andre Borovec) को बड़ी जिम्मेदारी मिली है। अब ये दोनों ही खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया टीम (Australia team) के असिस्टेंट कोच बन गए हैं। अब आप सभी को डेनियल विटोरी और आंद्रे ब्रोवेक ऑस्ट्रेलिया टीम के मुख्य कोच एंड्रयू मैकडोनाल्ड (Andrew McDonald) के साथ काम करते हुए नजर आने वाले हैं। खेल की ताजा खबरों के लिए जुड़े रहिए- hindi.insidesport.in
मंगलवार यानी आज क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने इस बड़ी बात की जानकारी अपने सोशल मीडिया हैंडल पर पोस्ट करते हुए साझा की है। ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के असिस्टेंट कोच का पद पाने के बाद विटोरी ने कहा कि, यह काफी अच्छी टीम है साथ ही टीम में एक से बढ़कर एक खिलाड़ी मौजूद है।
2️⃣ new assistant coaches for our men’s national team!
Welcome Andre & Daniel 🤝 pic.twitter.com/YLrcQj9LRE
— Cricket Australia (@CricketAus) May 24, 2022
Daniel Vettori big announcement: विटोरी ने उम्मीद जताते हुए कहा कि, मैं उम्मीद करता हूं कि हमारे कार्यकाल में टीम शानदार प्रदर्शन करेगी। इसी बीच कंगारू टीम के मुख्य कोच एंड्रयू मैकडोनाल्ड बोले कि, मैंने पहले भी विटोरी के साथ काम किया है, उनके साथ काम करके मजा आया था। वह शानदार तरीके से काम करना जानते हैं।
यह भी पढ़े: IPL 2022 Playoff: प्लेऑफ मैचों के लिए कोलकाता मेट्रो का बड़ा ऐलान, विशेष ट्रेन चलाने का किया आदेश
Daniel Vettori has also worked for RCB: एंड्रयू मैकडोनाल्ड ने आगे कहा कि, आंद्रे ब्रोवेक काफी अच्छे और अनुभवी रखने वाले इंसानों में से एक हैं। गौरतलब है कि, ऑस्ट्रेलिया टीम में बल्लेबाजी कोच माइकल डी वेन्टो समेत स्पिन कोच श्रीराम पहले से टीम के साथ जुड़े हैं। जबकि क्लाइंट मैकॉय टीम के गेंदबाजी कोच हैं। बता दें कि, डेनियल विटोरी को आज भी शानदार स्पिनरों में से एक माना जाता है, क्योंकि वह अपने समय में घातक गेंदबाजी किया करते थे। उन्होंने अपने 18 साल के शानदार क्रिकेट करियर में न्यूजीलैंड की तरफ से खेलते हुए 113 टेस्ट, 295 वनडे मुकाबले खेले हैं। वही रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के लिए भी डेनियल विटोरी ने काम किया है।