DC vs SRH, IPL 2022: डेविड वार्नर (David Warner) ने अपनी पूर्व फ्रेंचाइजी सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) के खिलाफ 92 रनों की नॉट पारी खेली। दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के लिए ओपनिंग करने आए डेविड वार्नर ने पहले शुरूआती विकेट के बाद टीम को संभाला, फिर एक बड़ी पारी खेलकर टीम को 200 के पार पहुंचाया।
DC vs SRH: जिसको बनाया चैंपियन, उसके सामने खेली सर्वाधिक रनों की पारी !
डेविड वार्नर ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ हुए मुकाबले में नाबाद 92 रनों की पारी खेली। वार्नर ने इस पारी में 3 छक्के और 12 चौके लगाए। डेविड वार्नर का ये सीजन में चौथा अर्धशतक है, और ये पारी इस सीजन की सर्वाधिक रनों की पारी। पिछली साल डेविड वार्नर हैदराबाद के लिए कप्तानी करते थे। हैदराबाद ने अपना एकमात्र खिताब भी डेविड की कप्तानी में ही जीता था, हालांकि खराब फॉर्म के चलते डेविड को हैदराबाद ने रिटेन नहीं किया था और ना ही उन्हें ऑक्शन में खरीदना चाहा था।
David Warner शतक से चूके
डेविड वार्नर ने नॉट आउट 92 रनों की पारी खेली, और अपने शतक से 8 रन दूर रह गए। अगर आखिरी ओवर में उन्हें स्ट्राइक मिलती तो वह शतक भी पूरा कर लेते। मैच के बाद रोवमेन पॉवेल ने बताया कि, मैं उन्हें शतक बनाने के लिए स्ट्राइक देना चाहता था। लेकिन डेविड वार्नर ने मुझसे बोला कि आप मेरे शतक के बारे में मत सोचो, और गेंद को मारने के बारे में सोचो।
यह भी देखें – Sean Abbott IPL 2022: सात साल बाद आईपीएल मैच खेल रहे हैं सीन एबॉट, देखें कैसा रहा है पिछला रिकार्ड्स
दिल्ली कैपिटल्स ने इस मुकाबले को 21 रनों से जीत लिया। डेविड वार्नर को उनकी शानदार पारी के लिए प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया।