CSK vs MI, IPL 2022: चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के पूर्व कप्तान रविंद्र जडेजा (R Jadeja) आईपीएल सीजन 15 से बाहर हो गए हैं, इसको लेकर फ्रेंचाइजी ने आधिकारिक घोषणा भी की है। चलिए देखें कि जडेजा किस मैच में कैसे चोटिल हुए थे, और टीम ने उनकी चोट पर क्या जानकारी (R Jadeja Injury Update) दी।
आरसीबी के खिलाफ हुए फील्डिंग करते समय हुए थे चोटिल
आईपीएल का 49 वां मैच आरसीबी बनाम सीएसके के बीच 4 मई को खेला गया था। आरसीबी ने इस मैच को 13 रनों से जीत लिया था। मैच के दौरान एक कैच लेते समय जडेजा चोटिल हो गए थे।
This is the reason why reports claiming that Ravindra Jadeja ruled out of the remainder of IPL 2022 due to an injury #RavindraJadeja #IPL2022pic.twitter.com/9Ld75WaN8c
— 🅒🅡🅘︎🅒︎🄲🅁🄰🅉🅈𝗠𝗥𝗜𝗚𝗨™ 🇮🇳❤️ (@MSDianMrigu) May 11, 2022
यह भी देखें – IPL 2022 : तमिल फिल्मों में करेंगे एमएस धोनी एंट्री, जाने कब हो सकती है बड़ी घोषणा
R Jadeja Injury Update : फ्रेंचाइजी ने दी जानकारी
चेन्नई सुपर किंग्स ने इस पर आधिकारिक ऐलान किया और उनके बाहर होने की पुष्टि भी की। सीएसके के बयान में कहा गया- रविंद्र जडेजा ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ हुए मुकाबले से पहले अपनी पसली में चोट की सूचना दी। दिल्ली के खिलाफ वह अनुपल्बध रहे थे। अभी वह चिकित्सक की निगरानी में हैं, और मेडिकल सलाह के बाद वह आईपीएल 2022 के बचे हुए मैचों से बाहर हो गए हैं।
CSK vs MI, IPL 2022: गुरुवार को सीएसके खेलेगी महत्वपूर्ण मुकाबला
चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) और मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) आईपीएल इतिहास की सबसे दो मजबूत टीम हैं, और गुरुवार को आमने सामने होगी। मुंबई के लिए इस सीजन कुछ नहीं बचा है, तो वहीं सीएसके के लिए प्लेऑफ में उम्मीदें बाकी है। अगर मुंबई के खिलाफ सीएसके जीत जाती है तो उनकी उम्मीदें बची रहेगी, और अगर हारती है तो सीजन से बाहर होने वाली दूसरी टीम बन जाएगी।
क्रिकेट और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें