CSK Team: चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) की कमान वापस एमएस धोनी (MS Dhoni) के हाथों में आ गई है। टीम ने उनकी कप्तानी में पिछला मैच जीता, और अगले मैच में आरसीबी (CSK vs RCB) के साथ सामना होगा। मुकाबले से पहले मंगलवार को कप्तान समेत सभी खिलाड़ी ईद पार्टी (Eid Celebration Party) में शामिल हुए।
CSK Team: चेन्नई सुपर किंग्स के बायो बबल में ईद त्यौहार को मनाया गया। इस पार्टी में ब्रावो, एमएस धोनी, मोईन अली, रोबिन उथप्पा समेत सभी सीएसके प्लेयर्स और उनकी फॅमिली शामिल हुई। धोनी को इस दौरान बच्चों संग खेलते, पूल गेम खेलते देखा गया। इसका वीडियो सीएसके टीम ने अपने सोशल मीडिया पेज पर शेयर किया।
यह भी देखें – Cricketer Hair Style: जब अनोखे हेयरस्टाइल के साथ मैदान पर उतरे खिलाड़ी, आईपीएल स्टार भी शामिल
EIDhu Namma Kondattam! 💛
Celebrating the festivities the SuperKings way🦁#Yellove #WhistlePodu 🦁 pic.twitter.com/HecryvhKVn— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) May 3, 2022


CSK vs RCB : बुधवार को आमने सामने होगी चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर
आईपीएल 2022 का 49 वां मुकाबला रोमांचक होगा, आरसीबी और चेन्नई सुपर किंग्स इस मुकाबले आमने सामने होगी। मैच पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा। बतौर कप्तान एमएस धोनी के सामने होंगे सीएसके के पूर्व क्रिकेटर फाफ डुप्लेसिस।