Baba Indrajith IPL 2022: टॉप आर्डर बल्लेबाज बाबा इंद्रजीत को कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR Team) ने दिल्ली (Delhi Capitals) के खिलाफ डेब्यू का मौका दिया। चलिए आपको बताते हैं बाबा इंद्रजीत कौन हैं, उनका पिछला रिकॉर्ड कैसा है, टी20 में उनका पिछला प्रदर्शन (Baba Indrajith T20 Stats) कैसा है। दिल्ली बनाम कोलकाता (DC vs KKR) मैच की लाइव अपडेट देखने के लिए यहां क्लिक करें।
बाबा इंद्रजीत
बाबा इंद्रजीत का जन्म 8 जुलाई 1994 को तमिल नाडु के चेन्नई में हुआ था। बाबा इंद्रजीत दाएं हाथ के टॉप आर्डर बल्लेबाज हैं। वह गेंदबाजी में लेगब्रेक गुगली डालते हैं।
बाबा इंद्रजीत का जुड़वा भाई भी है क्रिकेटर
KKR Team बाबा इंद्रजीत के लिए आईपीएल की पहली फ्रेंचाइजी हैं, जिसमे वह शामिल हुए हैं। इसी फ्रेंचाइजी के लिए उन्होंने आईपीएल डेब्यू किया है। बाबा इंद्रजीत के भाई भी क्रिकेटर हैं और आईपीएल में वह (Baba Aparajith) सीएसके टीम में रह चुके हैं। इस वर्ष उनके भाई को ऑक्शन में किसी टीम ने नहीं ख़रीदा था।
बाबा इंद्रजीत का पिछला टी20 रिकॉर्ड
बाबा इंद्रजीत ने अपने आईपीएल डेब्यू से पहले 20 टी20 मुकाबले खेले हैं। 18 पारियों में उनके नाम 319 रन दर्ज हैं। इस फॉर्मेट में अभी तक वह अर्धशतक भी नहीं लगा सके हैं, उनका सर्वाधिक स्कोर 46 रन है।
Baba Indrajith T20 Stats: बाबा इंद्रजीत (T20)
- मैच – 20
- पारी – 18
- रन – 319
- चौके – 20
- छक्के – 05
Baba Indrajith IPL 2022, DC vs KKR : डेब्यू मैच में बड़ा स्कोर नहीं बना पाए इंद्रजीत
बाबा इंद्रजीत के लिए डेब्यू मैच में ही बड़ा प्रभाव छोड़ने का मौका था। दोनों ओपनर के आउट होने के बाद केकेआर दबाव में थी, वह श्रेयस अय्यर के साथ खेल रहे थे। अगर वह बड़ी पारी खेलते तो फैंस पर बड़ा प्रभाव छोड़ सकते थे लेकिन ऐसा नहीं हो सका। बाबा इंद्रजीत ने डेब्यू मैच में 8 गेंदों का सामना किया और 6 रन बनाए।
“𝘊𝘩𝘢𝘭𝘭𝘦𝘯𝘨𝘪𝘯𝘨 𝘵𝘩𝘦 𝘤𝘩𝘢𝘭𝘭𝘦𝘯𝘨𝘦 𝘪𝘴 𝘸𝘩𝘢𝘵 𝘪𝘵 𝘮𝘦𝘢𝘯𝘴 𝘵𝘰 𝘣𝘦 𝘢 𝘒𝘯𝘪𝘨𝘩𝘵!” 💜💛
Go well, @IndrajithBaba! 💪#KnightsTV presented by @glancescreen | #KKRHaiTaiyaar #DCvKKR #IPL2022 pic.twitter.com/UNSMhYHDaL
— KolkataKnightRiders (@KKRiders) April 28, 2022