Marnus Labuschagne, AUS vs WI: वेस्टइंडीज के खिलाफ मार्नस लाबुशेन ने जड़ा दोहरा शतक, पारी में जड़े कई बड़े शॉट: Watch Video
Marnus Labuschagne, AUS vs WI: वेस्टइंडीज टीम के खिलाफ पहले टेस्ट (AUS vs WI 1st Test) में ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज मार्नस…

Marnus Labuschagne, AUS vs WI: वेस्टइंडीज टीम के खिलाफ पहले टेस्ट (AUS vs WI 1st Test) में ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन (Marnus Labuschagne) की तरह से बेहतरीन बल्लेबाजी का नजारा देखने को मिला। दाएं हाथ के इस ऑस्ट्रलियाई बल्लेबाज ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पर्थ टेस्ट के दूसरे दिन शानदार बल्लेबाजी करते हुए दोहरा शतक जड़ डाला। बता दें कि, मार्नस लाबुशेन (Marnus Labuschagne Records) ने अपनी इस रिकॉर्डदार पारी में 204 रन बनाए। जिसमें 20 चौके और 1 छक्का शामिल है। खेल जगत से जुड़ी हर खबर के लिए Hindi.InsideSport.In के साथ जुड़े रहिए।
Glorious! 200 of the very best from Marnus Labuschagne #OhWhatAFeeling#AUSvWI | @Toyota_Aus pic.twitter.com/Q1IFKdRlzJ
— cricket.com.au (@cricketcomau) December 1, 2022
गौरतलब है कि, पर्थ की मुश्किल पिच पर लाबुशेन की बल्लेबाजी के दौरान एक शानदार क्लास देखने को मिली। जिसको इस वीडियो में आसानी से देखा जा सकता है। लेकिन इस दौरान वेस्टइंडीज के गेंदबाजों ने उन्हें तंग भी किया लेकिन इस खिलाड़ी ने विकेट पर डटकर टेस्ट करियर का दूसरा दोहरा शतक जड़ दिया। अब उनकी इस शानदार बल्लेबाजी का वीडियो सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है। फैन्स लगातार इस वीडियो को देखना भी पसंद कर रहे हैं।
Marnus Labuschagne, AUS vs WI: वेस्टइंडीज के खिलाफ मार्नस लाबुशेन ने जड़ा दोहरा शतक, पारी में जड़े कई बड़े शॉट: Watch Video
Marnus Labuschagne, AUS vs WI: लाबुशेन की पत्नी ने बनाया दोहरे शतक का जश्न

वेस्टइंडीज के खिलाफ मुकाबले के दूसरे दिन लाबुशेन ने अपना दोहरा शतक पूरा किया तो स्टैंड्स में एक बेहद ही शानदार नजारा सभी को देखने के लिए मिला। लाबुशेन की वाइफ रिबेका अपनी नवजात बेटी हैली को गोद लिए इस डबल सेंचुरी का जश्न मनाती हुई नजर आईं। हालांकि लाबुशेन दोहरा शतक जड़ने के बाद अपनी पारी को आगे नहीं बढ़ा पाए। लाबुशेन को कप्तान क्रेग ब्रेथवेट ने जोशुआ डिसिल्वा के हाथों कैच कराया।
क्रिकेट और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें।