AUS vs WI: स्टेन के बाद आर आश्विन को छोड़ा पीछे, नाथन लायन की शानदार गेंदबाजी
AUS vs WI Live: ऑस्ट्रेलिया के स्पिन गेंदबाज नाथन लायन (Nathan Lyon) ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट में अच्छी गेंदबाजी की।…

AUS vs WI Live: ऑस्ट्रेलिया के स्पिन गेंदबाज नाथन लायन (Nathan Lyon) ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट में अच्छी गेंदबाजी की। लायन ने टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक विकेट लेने (Highest Wicket Taker in Test) के मामले में दो बड़े गेंदबाजों को पीछे छोड़ा। पहले स्टेन और अब लायन भारतीय स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन (R Ashwin) से आगे निकल गए हैं।
ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच पहले टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने अच्छी स्थिति कायम की, जिसमे बल्लेबाजों और गेंदबाजों का प्रदर्शन शानदार रहा। नाथन लायन ने पहली पारी में भी 2 विकेट लिए थे। वेस्टइंडीज की दूसरी पारी में कायल मेयर को आउट करने के साथ ही उन्होंने भारतीय स्पिन गेंदबाज अश्विन को पीछे छोड़ दिया है। खबर लिखे जाने तक लायन के नाम टेस्ट में 444 विकेट हो गए हैं।
AUS vs WI Live: अश्विन 9वें स्थान पर पहुंचे
इससे पहले लायन ने डेल स्टेन को पीछे छोड़कर नौवां स्थान हासिल किया था। अब नाथन लायन इस लिस्ट में 8वें नंबर पर आ गए हैं और अश्विन नौवें पर खिसक गए हैं। अश्विन के नाम 86 मैचों की 162 पारियों में 442 विकेट है। लायन ने मेयर को आउट किया, वो उनका 443वां विकेट था। इसके बाद लायन ने कप्तान क्रेग ब्रेथवेट को भी अपना शिकार बनाया। ब्रेथवेट अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे, उन्होने शतक पूरा कर लिया था।
Highest Wicket Taker in Test: टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप 10 गेंदबाज
- M Muralidaran (श्रीलंका)- 800
- S Warne (ऑस्ट्रेलिया)- 708
- J Anderson (इंग्लैंड)- 668
- A Kumble (भारत)- 619
- S Broad (इंग्लैंड)- 566
- G Mcgrath (ऑस्ट्रेलिया)- 563
- CA Walsh (वेस्टइंडीज)- 519
- Nathan Lyon (ऑस्ट्रेलिया)- 444
- R Ashwin (भारत)- 442
- D Steyn (दक्षिण अफ्रीका)- 439
क्रिकेट और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें।