Ashes Series 2021-22- Aus vs Eng Test Series- ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने एशेज सीरीज में लगातार दूसरा टेस्ट जीतकर 2-0 की बढ़त बना ली है। टीम ने एडिलेड में खेले गए दूसरे टेस्ट में 275 रनों से जीत दर्ज की। टीम ने सीरीज में बचे हुए तीन टेस्ट के लिए भी अपनी टीम की घोषणा (Australia Squad for Ashes) कर दी है। पैट कमिंग की कप्तानी में 15 सदस्यी प्लेयर्स की लिस्ट में कोई बदलाव नहीं हुआ है। वहीं दूसरे टेस्ट में चोटिल होने के कारण बाहर हुए जोश हेजलवुड को भी टीम में जगह मिली है। आपको बता दें कि सीरीज का तीसरा टेस्ट (Australia vs England 3rd Test) 26 दिसंबर से मेलबोर्न में खेला जाएगा।
दूसरे टेस्ट से बाहर हुए थे कमिंस और हेजलवुड
जोश हेजलवुड चोटिल होने के कारण दूसरे टेस्ट से बाहर हो गए थे। उनकी जगह टीम में झाय रिचर्डसन को मौका दिया गया था। वहीं टेस्ट शुरू होने से ठीक पहले कोरोना संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने कारण कप्तान पेट कमिंस भी बाहर हो गए थे। उनकी जगह माइकल नेसेर को मौका मिला था।
Ashes Series 2021-22- Aus vs Eng Test Series
मार्कस हैरिस को मौका
अभी तक ओपनर बल्लेबाज मार्कस हैरिस अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके हैं। उनकी फॉर्म खराब चल रही है, बावजूद इसके उन्होने 15 सदस्यी टीम में जगह दी गई है। हालांकि तीसरे टेस्ट (Australia vs England 3rd Test) में मार्कस हैरिस की जगह उस्मान ख्वाजा को प्लेइंग 11 में मौका दिया जा सकता है।
Australia Squad for Ashes
ऑस्ट्रेलिया टीम: पैट कमिंस (कप्तान), एलेक्स कैरी, कैमरून ग्रीन, मार्कस हैरिस, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, माइकल नेसर, झाय रिचर्डसन, स्टीव स्मिथ, मिशेल स्टार्क, मिशेल स्वेपसन, डेविड वार्नर।
What a way to end an epic innings! ?
That’s the first time Buttler has been dismissed hit wicket in his 193-innings first class career #Ashes pic.twitter.com/nRP09djjay
— cricket.com.au (@cricketcomau) December 20, 2021
क्रिकेट और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें