Andre Russell: आईपीएल 2022 (IPL 2022) हाल ही में खत्म हुआ है। इस सीजन टूर्नामेंट का ख़िताब गुजरात टाइटन्स (Gujarat Titans) ने जीता था। इस टीम ने शुरुआत से ही शानदार प्रदर्शन किया था। जिसका पूरा फायदा टीम को फाइनल में मिला। बता दें कि, आईपीएल के सबसे खतरनाक ऑलराउंडर ने एक नई मर्सिडीज (Mercedes) कार खरीदी है। बता दें कि, इस खिलाड़ी को इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करने के लिए जाना जाता है। खेल की ताजा खबरों के लिए जुड़े रहिए hindi.insidesport.in
हर बार की तरह इस सीजन भी इस खिलाड़ी ने आईपीएल में अपने प्रदर्शन से सभी का दिल जीता था। ये खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि केकेआर के घातक ऑलराउंडर आंद्रे रसेल ही हैं। जी हां आंद्रे रसेल ने नई गाड़ी खरीदी है। जिसका विडियो सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है। उनके फैन्स इस विडियो को बार-बार देखना पसंद कर रहे हैं। उन्होंने अपनी नई गाड़ी का विडियो अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपने फैन्स के साथ साझा किया है। जिसमें आसानी से उन्हें गाड़ी चलाते हुए देखा जा सकता है।
View this post on Instagram
गाड़ी का नाम है मर्सिडीज
Andre Russell: आईपीएल 2022 सीजन में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) टीम की तरफ से खेलने वाले रसेल ने इस बार भी कई मुकाबलों में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की। इस धाकड़ ऑलराउंडर को टी20 क्रिकेट में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करने के लिए जाना जाता है। रसेल घातक बल्लेबाजी के साथ शानदार गेंदबाजी भी करना जानते हैं। गौरतलब है कि, रसेल ने जो गाड़ी खरीदी है उसका नाम मर्सिडीज-बेंज एएमजी जीटी (Mercedes-AMG GT) है, जो एक स्पोर्ट्स कार है। बता दें कि, रसेल के इस विडियो पर क्रिस गेल, सूर्यकुमार यादव, तबरेज शम्सी, डेरेन सैमी ने कमेंट करते हुए बधाई दी है।