Ajinkya Rahane: दूसरी बार पिता बनने वाले हैं अजिंक्य रहाणे, पत्नी राधिका ने शेयर की Cute फोटो
Ajinkya Rahane: भारतीय टेस्ट टीम (Team India) के सीनियर खिलाड़ी अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) एक बार फिर से पिता बनने वाले हैं।…

Ajinkya Rahane: भारतीय टेस्ट टीम (Team India) के सीनियर खिलाड़ी अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) एक बार फिर से पिता बनने वाले हैं। इसकी जानकारी उनकी पत्नी राधिका (Radhika Dhopavkar) ने दी, दरअसल राधिका ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक तस्वीर शेयर की जिसमें वो अपने पति अजिंक्य रहाणे और बेटी के साथ नजर आ रही हैं। बता दें कि, अजिंक्य रहाणे को हाल ही में खेले गए इंग्लैंड के खिलाफ (IND vs ENG) आखिरी टेस्ट में टीम में जगह नहीं दी गई थी। फिलहाल वो मौजूदा समय में क्रिकेट से दूर हैं। क्रिकेट और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें।
राधिका ने 2019 में शादी के पांच साल बाद एक बेटी को जन्म दिया था। वहीं 2014 में अजिंक्य रहाणे और राधिका शादी के बंधन में बंधे थे। वहीं एक बार फिर इन दोनों के घर में किलकारियां गूंजने वाली हैं। इस दौरान राधिका ने अपने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की, जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा कि, अक्टूबर 2022 और साथ ही में उन्होंने बेबी और हार्ट का इमोजी शेयर किया। उनके इस पोस्ट पर कई लोगों ने उन्हें बधाई थी। इस दौरान जसप्रीत बुमराह की पत्नी और स्पोर्ट्स एंकर संजना गणेशन ने भी उन्हें बधाई दी। अभी तक इस पोस्ट को कई लाइक्स और कमेंट्स मिल चुके हैं।
View this post on Instagram
यह भी पढ़ें: IND vs WI LIVE: शुबमन गिल ने जड़ी वनडे करियर की पहली फिफ्टी, दो साल बाद की टीम में वापसी
गौरतलब है कि रहाणे की कप्तानी में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लगातार दूसरी बार टेस्ट सीरीज जीतने का कारनाम किया था। लेकिन उसके बाद उनके प्रदर्शन में लगातार गिरावट देखने को मिली, इस बीच उन्हें कई मौके मिले लेकिन वो उनका फायदा उठाने में नाकामयाब रहे। ऐसे में टीम मैनेजमेंट ने पहले उनसे उपकप्तानी छीनी और फिर टीम से बाहर का रास्ता दिखाया। वहीं वो घरेलू क्रिकेट में भी अच्छा प्रदर्शन करने में असफल रहे हैं इसलिए कयास लगाए जा रहे हैं कि वो किसी भी समय संन्यास ले सकते हैं।
क्रिकेट और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें।