ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम (Australia Cricket Team) के स्पिन गेंदबाज एडम ज़म्पा की पत्नी (Adam Zampa Wife) ने स्वस्थ बच्चे को जन्म दिया है। क्रिकेटर और उनकी पत्नी ने सोशल मीडिया पर स्टोरी शेयर कर अपने फैंस को ये खुशखबरी दी। ज़म्पा ने नवजात (Newborn baby boy) की फोटो भी शेयर की। क्रिकेट और अन्य ख़बरों को हिंदी में पढ़ने के लिए Hindi.InsideSport.In को फॉलो करें।

एडम ज़म्पा ने अपनी गर्लफ्रेंड हैटी (Hattie Leigh) संग 23 जून 2021 को शादी की थी। ज़म्पा और हैटी कई सालों से साथ थे. ज़म्पा और हैटी का यह पहला बच्चा है। कुछ महीने पहले हैटी और ज़म्पा ने सोशल मीडिया के जरिए ही बताया था कि हैटी प्रेग्नेंट हैं।
सोशल मीडिया पर नवजात बच्चे की फोटो शेयर इस खुशखबरी को साझा किया। हालांकि उन्होंने बच्चे के चेहरे को छिपाए रखा।
यह भी देखें- Stuart Broad PUB: स्टुअर्ट ब्रॉड के पब में लगी भीषण आग, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ-Video
यह भी देखें- IPL Media Rights Live Updates: ई-नीलामी के पहले हाफ में 40,000 करोड़ के पार पहुंची IPL मीडिया अधिकारों की बोली
एडाम ज़म्पा ने ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम (Australia Cricket Team) के लिए 67 वनडे और 62 टी20 मैच खेले हैं। इसमें उनके नाम क्रमश 103 और 71 विकेट विकेट्स हैं। आईपीएल में वह पुणे और बैंगलोर टीम के लिए खेल चुके हैं।
क्रिकेट और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें।