Football
Euro 2020 Knockout Stage : क्वार्टर फाइनल में जाने के लिए आज भिड़ेंगे वर्ल्ड चैंपियन फ्रांस और स्विट्जरलैंड, France vs Switzerland

Euro 2020 Knockout Stage : क्वार्टर फाइनल में जाने के लिए आज भिड़ेंगे वर्ल्ड चैंपियन फ्रांस और स्विट्जरलैंड, France vs Switzerland

क्वार्टर फाइनल में जाने के लिए आज भिड़ेंगे वर्ल्ड चैंपियन फ्रांस और स्विट्जरलैंड
Euro 2020: यूरो कप में राउंड ऑफ 16 के मुकाबले खेले जा रहे हैं. नॉकआउट स्टेज में होने वाले 8 मुकाबलों में से अब तक 4 मुकाबले खेले जा चुके हैं. इन चार मैचों की विजेता टीमों ने  डेनमार्क (Denmark), इटली (Italy), बेल्जियम (Belgium) और चेक रिपब्लिक (Czech Republic) ने क्वाटर फाइनल में क्वालीफाई कर […]

Euro 2020: यूरो कप में राउंड ऑफ 16 के मुकाबले खेले जा रहे हैं. नॉकआउट स्टेज में होने वाले 8 मुकाबलों में से अब तक 4 मुकाबले खेले जा चुके हैं. इन चार मैचों की विजेता टीमों ने  डेनमार्क (Denmark), इटली (Italy), बेल्जियम (Belgium) और चेक रिपब्लिक (Czech Republic) ने क्वाटर फाइनल में क्वालीफाई कर लिया है.

आज UEFA Euro 2020 में राउंड ऑफ 16 के दो बड़े मैच खेले जाएंगे. सोमवार को होने वाला पहला मैच पिछले विश्व कप की उप-विजेता क्रोएशिया बनाम स्पेन (Croatia vs Spain) के बीच खेला जाएगा, जबकि दूसरा मैच विश्व चैंपियन फ्रांस बनाम स्विट्जरलैंड (France vs Switzerland) के बीच होगा.

दूसरे मैच की बात करें तो विश्व चैंपियन फ्रांस अब तक यूरो कप में अजेय चले आ रही है. फ्रांस ने ग्रुप स्टेज की शुरुआत जीत के साथ की और फिर ग्रुप F की बाकी टीमों के साथ ड्रॉ खेलें. जिसमें आखिरी मुकाबला क्रिस्टीयानो रोनाल्डो की पुर्तगाल के खिलाफ नतीजा 2-2 रहा था. हालांकि ग्रुप F में स्विट्ज़रलैंड कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए, शुरुआत ड्रॉ के साथ करने के बाद टेबल टॉपर इटली ने स्विस टीम को 3-0 से बुरी तरह हराया था. लेकिन टीम ने अपने आखिरी मैच में तुर्की को 3-1 से हराकर अच्छी वापसी की है. फ्रांस के खिलाफ जीत उन्हें क्वाटर फाइनल खेलने का मौका दिलाएगी. फ्रांस के बहुत से खिलाड़ी अभी चोटिल है, स्विस टीम इस बात का फायदा उठाना चाहेगी.

भारत में यूरो कप की लाइव स्ट्रीमिंग (Euro Cup Live Streaming India) सोनी टेन पर की जा रही है, वहीं Sonyliv ऐप पर भी आज के बड़े मुकाबलों की लाइव स्ट्रीमिंग होगी.

EURO 2020 Full Schedule / EURO 2020 Points Table / EURO 2020 Groups / EURO 2020 Teams / Euro 2020 Live Streaming Details

Euro 2020, FRA vs SUI: फ्रांस बनाम स्विट्जरलैंड, हेड टू हेड

पिछले पांच मुकाबलों में दोनों टीमों के बीच अच्छी प्रतिस्पर्धा देखने को मिली है. 2016 के यूरो कप के अलावा चारों मैच ड्रॉ रहे जबकि इसी टूर्नामेंट में फ्रांस ने 5-2 के बड़े अंतर से स्विट्जरलैंड को हराया था.

28 जून को यूरो  (Euro Cup) में होने वाले मैचों की जानकारी

दूसरा मैच – फ्रांस बनाम स्विट्जरलैंड, FRA vs SUI

समय : 12.30 AM बजे से (भारतीय समयानुसार)
स्थान : बुखारेस्ट, रोमानिया

Euro 2020 फ्रांस बनाम स्विट्जरलैंड, France vs Switzerland Live Streaming : भारत में इस मैच का लाइव ब्रॉडकास्ट सोनी टेन (Sony Ten) चैनल पर होगा, इसके अलावा सोनी लिव (Sony Liv) ऐप पर भी मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग होगी.

Euro 2020: स्क्वॉड

France

Goalkeepers: Hugo Lloris (Tottenham), Steve Mandanda (Marseille), Mike Meignan (LOSC Lille)

Defenders: Lucas Digne (Everton), Léo Dubois (Lyon), Lucas Hernandez (Bayern), Presnel Kimpembe (Paris), Jules Koundé (Sevilla), Clément Lenglet (Barcelona), Benjamin Pavard (Bayern), Raphaël Varane (Real Madrid), Kurt Zouma (Chelsea)

Midfielders: N’Golo Kanté (Chelsea), Thomas Lemar (Atlético Madrid), Paul Pogba (Manchester United), Adrien Rabiot (Juventus), Moussa Sissoko (Tottenham), Corentin Tolisso (Bayern)

Forwards: Wissam Ben Yedder (Monaco), Karim Benzema (Real Madrid), Kingsley Coman (Bayern), Ousmane Dembélé (Barcelona), Olivier Giroud (Chelsea), Antoine Griezmann (Barcelona), Kylian Mbappé (Paris), Marcus Thuram (Mönchengladbach)

Switzerland

Goalkeepers: Yann Sommer (Mönchengladbach), Yvon Mvogo (PSV), Jonas Omlin (Montpellier), Gregor Kobel (Stuttgart)

Defenders: Manuel Akanji (Dortmund), Loris Benito (Bordeaux), Nico Elvedi (Mönchengladbach), Kevin Mbabu (Wolfsburg), Becir Omeragic (Zürich), Ricardo Rodríguez (Torino), Silvan Widmer (Basel), Fabian Schär (Newcastle United), Jordan Lotomba (Nice), Eray Cömert (Basel)

Midfielders: Granit Xhaka (Arsenal), Denis Zakaria (Mönchengladbach), Remo Freuler (Atalanta), Djibril Sow (Frankfurt), Admir Mehmedi (Wolfsburg), Xherdan Shaqiri (Liverpool), Ruben Vargas (Augsburg), Steven Zuber (Frankfurt), Edimilson Fernandes (Mainz), Christian Fassnacht (Young Boys), Dan Ndoye (Nice), Andi Zeqiri (Brighton)

Forwards: Breel Embolo (Mönchengladbach), Mario Gavranović (Dinamo Zagreb), Haris Seferović (Benfica)

ये भी पढ़ें  – Euro 2020 Knockout Stage: आज तीन बार की यूरो चैंपियन स्पेन का सामना करेगी विश्व कप की उप-विजेता क्रोएशिया, Croatia vs Spain

Editors pick