Football
Euro 2020: UEFA ने यूरो 2020 टीमों से कहा, स्पॉन्सर कंपनियों की बोतलें नहीं हटाएं

Euro 2020: UEFA ने यूरो 2020 टीमों से कहा, स्पॉन्सर कंपनियों की बोतलें नहीं हटाएं

UEFA ने यूरो 2020 टीमों से कहा, स्पॉन्सर कंपनियों की बोतलें नहीं हटाएं
Euro 2020: UEFA ने यूरो 2020 टीमों से कहा, स्पॉन्सर कंपनियों की बोतलें नहीं हटाएं – सुपरस्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो (Cristiano Ronaldo) की ओर से यूरोपीय चैम्पियनशिप में बोतल हटाने के चलन पर प्रतिक्रिया देते हुए यूएफा ने गुरुवार को 24 टीमों के खिलाड़ियों से कहा कि वो प्रेस कॉन्फ्रेंस मंचों पर रणनीति के तहत रखी गई […]

Euro 2020: UEFA ने यूरो 2020 टीमों से कहा, स्पॉन्सर कंपनियों की बोतलें नहीं हटाएं – सुपरस्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो (Cristiano Ronaldo) की ओर से यूरोपीय चैम्पियनशिप में बोतल हटाने के चलन पर प्रतिक्रिया देते हुए यूएफा ने गुरुवार को 24 टीमों के खिलाड़ियों से कहा कि वो प्रेस कॉन्फ्रेंस मंचों पर रणनीति के तहत रखी गई स्पॉन्सर कंपनियों की ड्रिक्स बोतलों को हटाना बंद कर दें.

रोनाल्डो, पॉल पोग्बा (Paul Pogba) और मैनुअल लोकाटेली (Manuel Locatelli) सभी इस हफ्ते जब प्रेस कांफ्रेंस के दौरान अपनी सीट पर बैठे तो उन्होंने कैमरे के सामने आ रही प्रायोजकों की सभी बोतलों को हटा दिया.

यूरो 2020 के टूर्नामेंट निदेशक मार्टिन कालेन ने कहा कि UEFA (यूरोपीय फुटबॉल संघों के संघ) ने इस संबंध में टीमों को सूचित किया है.

कालेन ने कहा, “यह महत्वपूर्ण है क्योंकि टूर्नामेंट और यूरोपीय फुटबॉल के लिए प्रायोजकों के राजस्व महत्वपूर्ण हैं.”

पोग्बा मुस्लिम हैं और वह एल्कोहल नहीं पीते, उन्होंने यूरो 2020 की अधिकारिक बीयर प्रायोजन हेनेकेन की हरी बोतल पर आपत्ति जताई थी.

कालेन ने कहा कि टूर्नामेंट के नियमों में यूएफा के प्रायोजकों को किए गए वादों का अनुपालन करना जरूरी है, हालांकि धर्म के कारण आपत्ति रखने वाले खिलाड़ियों के लिए वहां बोतल की जरूरत नहीं है.

रोनाल्डो ने सोमवार को मैच के पूर्व अनिवार्य प्रेस कॉन्फ्रेंस में कोका कोला की दो बोतलों को हटाकर उनकी जगह एक पानी की बोतल रख दी जो भी एक ड्रिंक कंपनी के ब्रांड की थी.

रोनाल्डो के ऐसा करने से कोका कोला के शेयरों में गिरावट दर्ज की गई, लेकिन दोनों चीजों में संबंध का कोई सबूत नहीं है.

नोट – भाषा

ये भी पढ़ें – EURO 2020: क्रिस्टियानो रोनाल्डो की इस हरकत की वजह से Coca Cola को हुआ 29000 करोड़ रुपये का नुकसान, जानिए पूरा मामला

Editors pick