Cricket
वसीम जाफर ने इंग्लैंड के फुटबॉल कोच के लिए मजे, जानें क्यों की शाहरूख खान से तुलना

वसीम जाफर ने इंग्लैंड के फुटबॉल कोच के लिए मजे, जानें क्यों की शाहरूख खान से तुलना

वसीम जाफर ने इंग्लैंड के फुटबॉल कोच के लिए मजे, जानें क्यों की शाहरूख खान से तुलना
वसीम जाफर ने इंग्लैंड के फुटबॉल कोच के लिए मजे, जानें क्यों की शाहरूख खान से तुलना- वसीम जाफर ने इंग्लैंड के फुटबॉल कोच के लिए मजे, जानें क्यों की शाहरूख खान से तुलना- इंग्लैंड और इटली के बीच यूरो 2020 के फाइनल में इटली ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 1968 के बाद पहली बार […]

वसीम जाफर ने इंग्लैंड के फुटबॉल कोच के लिए मजे, जानें क्यों की शाहरूख खान से तुलना- वसीम जाफर ने इंग्लैंड के फुटबॉल कोच के लिए मजे, जानें क्यों की शाहरूख खान से तुलना- इंग्लैंड और इटली के बीच यूरो 2020 के फाइनल में इटली ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 1968 के बाद पहली बार यूरो चैंपियन बना। इटली ने पेनल्टी में इंग्लैंड को 3-2 से मात दी। इंग्लैंड के हार के बाद सोशल मीडिया पर उन्हें जमकर ट्रोल किया जा रहा है। अब भारतीय टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज वसीम जाफर ने इंग्लैंड के मैनेजर गारेथ साउथगेट को ट्रोल कर दिया है। उन्होंने शाहरुख खान की चक दे इंडिया फिल्म की एक तस्वीर ट्वीट कर लिखा- Only if it was a Bollywood movie
#EURO2020 #GarethSouthgate #Italy #ItsGoingRome ?

Euro 2020- बता दें, शाहरुख खान ‘चक दे! इंडिया’ फिल्म में कबीर खान की भूमिका में थे। उन्होंने भारतीय महिला हॉकी टीम के कोच का किरदार निभाया था। यह फिल्म हॉकी पर थी।

Euro 2020- बता दें, इंग्लैंड के तीन खिलाड़ी पेनल्टी से चूक गए। तीनों अश्वेत थे। मार्कस रैशफोर्ड (Marcus Rashford), सैडो सांचो (Jadon Sancho) और बुकायो शाका (Bukayo Saka) पेनल्टी शूटआउट में गोल नहीं दाग सके। इसके बाद सोशल मीडिया पर तीनों के खिलाफ नस्लभेदी टिप्पणी की जा रही है। इसे इंग्लैंड क्रिकेट टीम के दो पूर्व कप्तानों माइकल वॉन (Michael Vaughan) और केविन पीटरसन (Kevin Pietersen) ने गलत बताया और वैसे फुटबॉल फैंस को जमकर लताड़ा।

वॉन (Michael Vaughan) ने ट्वीट कर कहा, ‘सोशल मीडिया कंपनियों को उन सभी अकाउंट का पर्दाफाश करने की जरूरत है जो हमारे इंग्लैंड के खिलाड़ियों को गाली दे रहे हैं। बदमाशी करने वाले कायरों को बेनकाब करके देखें कि उन्हें जाने-पहचाने स्पॉटलाइट कैसे पसंद हैं। आइए राष्ट्रीय समाचार पत्रों के पहले पन्ने पर उन के चेहरों को छापे ताकि यह पता चले कि वे दिखते कैसे हैं?’

दूसरी ओर, पीटरसन (Kevin Pietersen) ने लिखा, ‘ब्रिटेन में मीडिया शायद दुनिया में सबसे शक्तिशाली है। यह उनकी जिम्मेदारी होनी चाहिए कि सोशल मीडिया के दिग्गजों को हर उस व्यक्ति का सत्यापन करने के लिए मजबूर किया जाए जिसके पास अकाउंट है। कोई रोबोट नहीं और कोई नकली खाता नहीं! सभी के लिए जवाबदेही! यह समाज को नष्ट कर रहा है।’

Editors pick