Football
Euro 2020 Winner Prize Money: England v Italy में मैच के विजेता को मिलेगा इतने करोड़ का इनाम, देखिए प्राइज मनी की लिस्ट

Euro 2020 Winner Prize Money: England v Italy में मैच के विजेता को मिलेगा इतने करोड़ का इनाम, देखिए प्राइज मनी की लिस्ट

Euro 2020 Winner Prize Money: England v Italy में जो होगा विनर, इतने करोड़ का मिलेगा इनाम, क्या है हारने वाली टीम की इनामी राशी?
Euro 2020 Winner Prize Money: England v Italy में मैच के विजेता को मिलेगा इतने करोड़ का इनाम, देखिए प्राइज मनी की लिस्ट: यूरो कप 2020 का फाइनल (Euro Cup Final) मुकाबला खेला जाना है, इंग्लैंड फुटबॉल टीम और इटली फुटबॉल टीम के बीच फाइनल (England vs Italy Euro Final) जंग खेली जाएगी. यूरो कप का […]

Euro 2020 Winner Prize Money: England v Italy में मैच के विजेता को मिलेगा इतने करोड़ का इनाम, देखिए प्राइज मनी की लिस्ट: यूरो कप 2020 का फाइनल (Euro Cup Final) मुकाबला खेला जाना है, इंग्लैंड फुटबॉल टीम और इटली फुटबॉल टीम के बीच फाइनल (England vs Italy Euro Final) जंग खेली जाएगी. यूरो कप का फाइनल इंग्लैंड के वेम्ब्ले स्टेडियम में हो रहा है. भारतीय समयनुसार यूरो कप फाइनल मैच रात साढ़े 12 बजे से शुरू होगा. यूरो कप की विजेता टीम को करोड़ों रुपयों इनामी राशी ((Euro 2020 Prize Money in Indian Rupees)) दी जाएगी, वहीं यूरो कप की रनर-अप टीम को भी भारी भरकम राशि इनाम के तौर पर दी जाएगी. चलिए आपको बताते हैं कि इंग्लैंड या इटली, यूरो कप जीतने वाली टीम को कितनी राशि का इनाम और हारने वाली टीम को कितनी राशि दी जाएगी.

यूरो कप जीतने वाली टीम को 10 मिलियन यूरो

यूरो कप जीतने वाली टीम को 10 मिलियन यूरो मिलेंगे, भारतीय मुद्रा में इसे बदला जाए तो यूरो कप विनर को 88 करोड़ रुपयों से अधिक इनामी राशी दी जाएगी.

यह भी पढ़ें – Copa America 2021: Argentina beat Brazil: लियोनल मेसी ने पहली बार जीता इंटरनेशनल टूर्नामेंट, ब्राजील को हराकर अर्जेंटीना 28 साल बाद बना चैंपियन

यूरो कप की रनर अप टीम को मिलने वाली राशी

यूरो कप फाइनल में हारने वाली टीम को 7 मिलियन यूरो इनामी राशी दी जाएगी. भारतीय मुद्रा में यूरो कप रनर अप टीम को करीब 62 करोड़ रूपये इनाम के रूप में दिए जाएंगे.


सेमी फाइनल में पहुंचने वाली टीम को 5 मिलियन यूरो

यूरो 2020 कप की 2 सेमीफाइनलिस्ट टीम को 5-5 मिलियन यूरो की इनामी राशी दी जाएगी. भारतीय मुद्रा के हिसाब से सेमी फ़ाइनल में पहुंची टीमों को 44 करोड़ रूपये से अधिक की राशी इनाम के रूप में दी जाएगी.

 

Editors pick