Football
EURO 2020: क्रिस्टियानो रोनाल्डो की इस हरकत की वजह से Coca Cola को हुआ 29000 करोड़ रुपये का नुकसान, जानिए पूरा मामला

EURO 2020: क्रिस्टियानो रोनाल्डो की इस हरकत की वजह से Coca Cola को हुआ 29000 करोड़ रुपये का नुकसान, जानिए पूरा मामला

EURO 2020: क्रिस्टियानो रोनाल्डो की इस हरकत की वजह से Coca Cola को हुआ 29000 करोड़ रुपये का नुकसान, जानिए पूरा मामला
EURO 2020: क्रिस्टियानो रोनाल्डो की इस हरकत की वजह से Coca Cola को हुआ 29000 करोड़ रुपये का नुकसान- क्रिस्टियानो रोनाल्डो (Cristiano Ronaldo) यूरोपीय फुटबॉल चैम्पियनशिप में सर्वाधिक गोल करने वाले खिलाड़ी बन गए और उनके दो गोल की मदद से पुर्तगाल ने हंगरी को मंगलवार को 3-0 से हरा दिया लेकिन इस मुकाबले से […]

EURO 2020: क्रिस्टियानो रोनाल्डो की इस हरकत की वजह से Coca Cola को हुआ 29000 करोड़ रुपये का नुकसान- क्रिस्टियानो रोनाल्डो (Cristiano Ronaldo) यूरोपीय फुटबॉल चैम्पियनशिप में सर्वाधिक गोल करने वाले खिलाड़ी बन गए और उनके दो गोल की मदद से पुर्तगाल ने हंगरी को मंगलवार को 3-0 से हरा दिया लेकिन इस मुकाबले से पहले ही रोनाल्डो चर्चा का विषय बन चुके थे. दरअसल प्रेस कॉन्फ्रेंस में आते ही क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने टेबल पर रखी कोका कोला (Coca Cola) की बोतल देखकर गुस्सा हो गए और कैमरे के सामने ही ऐसा रिएक्शन दिया जिसका वीडियो तुरंत वायरल हो गया. क्रिस्टियानो रोनाल्डो दुनिया में सबसे ज्यादा फैन फॉलोविंग रखने वाले खिलाड़ी है, दुनियाभर में उनके फैंस रोनाल्डो की फिटनेस (Ronaldo Fitness) और उनके स्टाइल को फॉलो करते हैं.

जानिए प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान क्या हुआ था-

यूरो कप 2020 (Euro Cup) के अपने पहले मैच से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में क्रिस्टियानो रोनाल्डो आए. उनके सामने कोका कोला की 2 बोतल रखी हुई थी. आपको बता दें कि कोका कोला यूरो कप का ऑफिशियल स्पांसर है और इसी वजह से डिस्प्ले में इसकी बोतल रखी हुई थी लेकिन दुनिया भर में अपनी डिसिप्लिन डाइट के लिए जाने जाने वाले क्रिस्टियानो रोनाल्डो को ये बात पसंद नहीं आई, उन्होंने इसे देखते ही दोनों बोतल को अपने आगे से हटाकर दूर रख दिया. इतना ही नहीं उन्होंने इसके बाद तेज आवाज में कहते हुए पानी की बोतल अपने आगे रख ली.

‘द डेली स्टार’ के मुताबिक रोनाल्डो के इस हरकत की वजह से कंपनी के शेयर 1.6 फीसदी तक गिर गए. बोतलों को एक तरफ रखने का इशारा शेयर बाजार में कंपनी के लिए 1.6% की भारी गिरावट का कारण बना और आर्थिक दृष्टि से, कोका-कोला की कीमत 242 अरब डॉलर से घटकर 238 अरब डॉलर हो गई. कुल घाटा 4 अरब डॉलर (लगभग 29,300 करोड़ रुपये) था.

रोनाल्डो ने 87वें मिनट में पेनल्टी स्पॉट पर गोल किया और फिर इंजुरी टाइम में दूसरा गोल दागा.

यह पूरी संख्या में दर्शकों के बीच खेला जाने वाला यूरो 2020 का पहला मैच था. पुस्कास एरेना में 67215 दर्शक मौजूद थे जिनमें से अधिकांश हंगरी के समर्थक थे. हंगरी ही दस मेजबान देशों में अकेला है जिसने शत प्रतिशत दर्शकों को स्टेडियम में प्रवेश की अनुमति दी है.

युवेंटस के फॉरवर्ड रोनाल्डो की यह पांचवीं यूरो चैम्पियनशिप है जिन्होंने 2004 में पहली बार खेला था. उनके माइकल प्लातिनी के समान नौ गोल थे लेकिन 87वें मिनट में उन्होंने रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. 36 वर्ष के रोनाल्डो लगातार पांच यूरो चैम्पियनशिप में गोल करने वाले अकेले खिलाड़ी बन गए. पुर्तगाल के लिये पहला गोल डिफेंडर रफेल गुरेइरो ने तीसरे मिनट में दागा.

Editors pick