Football
Euro 2020: प्री-क्वार्टर फाइनल में हार के बाद Cristiano Ronaldo ने निराशा में आर्म बैंड फेका, Watch Video

Euro 2020: प्री-क्वार्टर फाइनल में हार के बाद Cristiano Ronaldo ने निराशा में आर्म बैंड फेका, Watch Video

रोनाल्डो यूरो 2020 प्री-क्वार्टर फाइनल में हार के बाद निराश मन से निकले मैदान से बाहर
Euro 2020: प्री-क्वार्टर फाइनल में हार के बाद Cristiano Ronaldo ने निराशा में आर्म बैंड फेका, Watch Video – पुर्तगाल के दिग्गज फुटबॉल खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो (Cristiano Ronaldo) ने यूरो 2020 फुटबॉल प्रतियोगिता में रविवार को प्री-क्वार्टर फाइनल मुकाबले में बेल्जियम से हार के बाद निराशा में आर्म बैंड नीचे फेंक दिया और दुखी मन […]

Euro 2020: प्री-क्वार्टर फाइनल में हार के बाद Cristiano Ronaldo ने निराशा में आर्म बैंड फेका, Watch Video – पुर्तगाल के दिग्गज फुटबॉल खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो (Cristiano Ronaldo) ने यूरो 2020 फुटबॉल प्रतियोगिता में रविवार को प्री-क्वार्टर फाइनल मुकाबले में बेल्जियम से हार के बाद निराशा में आर्म बैंड नीचे फेंक दिया और दुखी मन से मैदान से बाहर निकले.

BEL vs POR: वर्ल्ड नंबर एक टीम बेल्जियम ने गत चैम्पियन टीम को 1-0 से हराकर टूर्नामेंट से उसका सफर खत्म किया. मैच की अंतिम सीटी बजते ही रोनाल्डो की निराशा स्पष्ट दिख रही थी. उन्होंने कप्तान का ‘आर्म बैंड’ नीचे फेंक दिया था.

रोनाल्डो जब मैदान से बाहर निकल रहे थे तब बेल्जियम के अनुभवी खिलाड़ी रोमेलू लुकाकु ने उन्हें गले लगाया, दोनों ने कुछ बात-चीत की और फिर मैदान से बाहर निकल गए.

वह उस समय ज्यादा बातचीत नहीं करना चाहते थे.


रोनाल्डो टूर्नामेंट में अपनी टीम के लिए खिताब का बचाव करना चाहते थे लेकिन अब यह संभव नहीं होगा. रोनाल्डो को अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल में सर्वाधिक गोल का रिकॉर्ड बनाने के लिए केवल एक गोल की जरूरत थी. वह ईरान के स्ट्राइकर अली देई के 109 गोल की बराबरी के साथ इस मैच में उतरे थे लेकिन वह मैच में एक भी गोल नहीं कर सके.

रोनाल्डो मौजूदा सत्र में क्लब और राष्ट्रीय टीम के लिए 40 से अधिक गोल कर चुके है लेकिन यह उनकी काबिलियत से कम है.

वह मौजूदा सत्र में युवेंटस के साथ इटली की शीर्ष घरेलू लीग (Serie-A) का खिताब जीतने में भी विफल रहे.

उन्होंने टूर्नामेंट में शानदार शुरुआत की और शुरुआती तीन मैचों में पांच गोल किए. अंतिम-16 मुकाबले में भी अगर वह गोल करने में सफल रहते तो विश्व रिकॉर्ड कायम करने के साथ टूर्नामेंट में उनकी टीम के पास आगे बढ़ने का मौका भी होता.

पुर्तगाल की टीम 2016 में यूरो खिताब जीतने के बाद 2018 के विश्व कप में भी प्री-क्वार्टर फाइनल में हार गई थी. टीम ने इस दौरान सिर्फ एक खिताब नेशंस लीग (2019) में जीता था.

पुर्तगाल के कोच फर्नांडो सांतोस ने कहा, “यह (यूरो 2020 में हार) हमारे लिए एक बड़ी निराशा है क्योंकि हमें विश्वास था कि हम जीत सकते हैं, जैसा कि हमने 2016 में किया था.”

उन्होंने कहा, “लेकिन आगे कई चीजें हैं. हम 2018 में भी बाहर हो गए थे लेकिन फिर 2019 में हमने नेशंस लीग जीती. अब हम विश्व कप (2022) जीतने की कोशिश करेंगे.”

रोनाल्डो तब तक 37 साल के हो जाएंगे और इस बात की काफी संभावना है कि वह सर्वाधिक अंतरराष्ट्रीय गोल का रिकॉर्ड तोड़ चुके होंगे. वह हालांकि मौजूदा सत्र की निराशा को पीछे छोडना चाहेंगे.

नोट – भाषा

ये भी पढ़ें – Euro 2020- Belgium beat Portugal 1-0: Belgium ने Portugal को 1-0 से हराकर क्वार्टर फाइनल में बनाई जगह

Editors pick