Cricket
Australia Tour of Pakistan: सबकुछ सेट होने के अगले दिन ऑस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन का बड़ा बयान, बोले- कुछ खिलाड़ियों को अब भी डर है

Australia Tour of Pakistan: सबकुछ सेट होने के अगले दिन ऑस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन का बड़ा बयान, बोले- कुछ खिलाड़ियों को अब भी डर है

Australia Tour of Pakistan: ऑस्ट्रेलियाई कप्तान Tim Paine का बड़ा बयान, बोले- Australian players को अब भी डर है, Pakistan Series, Australia vs Pakistan
Australia Tour of Pakistan-IPL 2022, Australian players: करीब 24 साल बाद ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम का पाकिस्तान दौरा तय हुआ है। मार्च 2022 में होने वाली टेस्ट, वनडे और टी-20 सीरीज (Australia vs Pakistan) का शेड्यूल पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने सोमवार (8 नवंबर) को जारी किया। इसके अगले ही दिन ऑस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन (Tim […]

Australia Tour of Pakistan-IPL 2022, Australian players: करीब 24 साल बाद ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम का पाकिस्तान दौरा तय हुआ है। मार्च 2022 में होने वाली टेस्ट, वनडे और टी-20 सीरीज (Australia vs Pakistan) का शेड्यूल पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने सोमवार (8 नवंबर) को जारी किया। इसके अगले ही दिन ऑस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन (Tim Paine) ने बड़ा बयान जारी कर पाकिस्तान दौरे (Pakistan Series) पर संकट के बादल ला दिए।

दरअसल, टिम पेन (Tim Paine) ने SEN को दिए इंटरव्यू में कहा कि कुछ खिलाड़ी दौरे से खुश जरूर हैं, लेकिन वे अब भी एक्सपर्ट की सलाह लेना चाहेंगे। इनके अलावा बाकी प्लेयर्स भी इस पर विचार कर रहे हैं। यदि ईमानदारी से कहूं तो कई खिलाड़ी ऐसे हैं, जो अब भी इस दौरे को लेकर सहज महसूस नहीं कर रहे हैं। उम्मीद है कि खिलाड़ियों को उनके सवालों को सभी जवाब मिलेंगे। ऐसे में हमें उम्मीद है कि बेस्ट टीम के साथ यह सबकुछ सफल हो सकेगा।

IPL के साथ टकराव हो सकता है
Australia Tour of Pakistan-IPL 2022, (Pakistan Series): दिलचस्प बात ये है कि पीसीबी फिर से आईपीएल के साथ भिड़ने के लिए तैयार है। दरअसल, पाकिस्तान बोर्ड द्वारा जारी तारीखों का टकराव आईपीएल 2022 के मैचों के साथ हो सकता है। ऑस्ट्रेलियाई (Australian players) खिलाड़ी भारतीय लीग में ज्यादा संख्या में खेलते हैं। ऐसे में आईपीएल फ्रेंचाइजियों को मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है।

3 टेस्ट, 3 वनडे और 1 टी20 होगा
पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया (Australia vs Pakistan) के बीच तीन टेस्ट, तीन वनडे और एक टी-20 मैच खेले जाएंगे। पहला टेस्ट 3 से 7 मार्च तक कराची में खेला जाएगा। इसके बाद 12 से 16 मार्च तक रावलपिंडी में दूसरा और 21 से 25 मार्च तक लाहौर में तीसरा टेस्ट मैच खेला जाएगा। टेस्ट सीरीज के दौरान सीमित ओवरों की सीरीज लाहौर में खेली जाएगी। 29 मार्च, 31 मार्च और 2 अप्रैल को तीन वनडे मैच होंगे। उसके बाद 5 अप्रैल को आखिरी टी20 मैच खेला जाएगा।

Australia Tour of Pakistan-IPL 2022, (Tim Paine):

पहला टेस्ट मैच: 3-7 मार्च- कराची
दूसरा टेस्ट मैच: 12-16 मार्च- रावलपिंडी
तीसरा टेस्ट मैच: 21-25 मार्च- लाहौर
पहला वनडे मैच: 29 मार्च- लाहौर
दूसरा वनडे मैच: 31 मार्च- लाहौर
तीसरा वनडे मैच- 2 अप्रैल- लाहैर
टी20 मुकाबला- 5 अप्रैल- लाहौर

24 साल बाद जा रही है ऑस्ट्रेलिया
Australia Tour of Pakistan-IPL 2022, Australian players: ऑस्ट्रेलिया (Australia) की टीम 24 साल बाद पाकिस्तान (Pakistan) के दौरे पर जाएगी। वह 1998 के बाद से कभी भी पाकिस्तान नहीं गई है। सीरीज की शुरुआत तीन मार्च को होगी। 5 अप्रैल को होने वाले इकलौते टी20 मैच के साथ ऑस्ट्रेलियाई टीम दौरे का समापन करेगी। इस दौरान तीन टेस्ट, तीन वनडे और एक टी20 मैच खेले जाएंगे।

Editors pick