Football
UEFA Euro 2020: शुरू हो गया फुटबॉल का महाकुंभ, जानिए भारत में कब और किन चैनलों पर हो रही है लाइव स्ट्रीमिंग, और बहुत कुछ

UEFA Euro 2020: शुरू हो गया फुटबॉल का महाकुंभ, जानिए भारत में कब और किन चैनलों पर हो रही है लाइव स्ट्रीमिंग, और बहुत कुछ

UEFA Euro 2020: भारत में यूरो कप की लाइव स्ट्रीमिंग, कब और कहां देखें मैच, फुल शेड्यूल, और जाने सबकुछ
UEFA Euro 2020: शुरू हो गया फुटबॉल का महाकुंभ, जानिए भारत में कब और किन चैनलों पर हो रही है लाइव स्ट्रीमिंग, और बहुत कुछ: कोरोना वायरस की वजह से पिछले वर्ष स्थगित हुए यूरोप के सबसे बड़े फुटबॉल टूर्नामेंट (UEFA Euro 2020) का आयोजन शुरू हो गया है. यूरोप के वर्ल्ड कप कहे जाने […]

UEFA Euro 2020: शुरू हो गया फुटबॉल का महाकुंभ, जानिए भारत में कब और किन चैनलों पर हो रही है लाइव स्ट्रीमिंग, और बहुत कुछ: कोरोना वायरस की वजह से पिछले वर्ष स्थगित हुए यूरोप के सबसे बड़े फुटबॉल टूर्नामेंट (UEFA Euro 2020) का आयोजन शुरू हो गया है. यूरोप के वर्ल्ड कप कहे जाने वाले यूरो कप टूर्नामेंट में क्रिस्टिआनो रोनाल्डो, किलियन एमबापे जैसे बड़े प्लेयर्स होंगे, जिनकी फैन फॉलोविंग भारत में भी बहुत ज्यादा है. आपको बता दें कि यूरो फुटबॉल कप में 24 टीमें खिताब के लिए आमने सामने है, वहीं पूरे टूर्नामेंट को अलग अलग 11 मैदानों पर आयोजित किया जा रहा है.

यूरो फुटबॉल कप : 6 ग्रुप में बटी हुई हैं टीम

यूरो फुटबॉल कप का आयोजन 11 जून से होगा, इसमें 24 टीमों को 6 ग्रुप में बांटा गया है. प्रत्येक ग्रुप में 4 टीमों को रखा गया है. मैच के शुरू होने का 3 शेड्यूल है, भारतीय समयनुसार यूरो कप के मैच रात साढ़े 12 बजे, साढ़े 9 और साढ़े 6 बजे से शुरू होंगे.

यूरो फुटबॉल कप की भारत में लाइव स्ट्रीमिंग

11 जून से शुरू हो रहे UEFA यूरो कप की भारत में प्रसारण की बात की जाए तो, इसका प्रसारण सोनी स्पोर्ट्स पर किया जाएगा. टूर्नामेंट का लाइव प्रसारण सोनी टेन 2 (Sony Ten 2), सोनी टेन 3 (इन हिंदी) और सोनी सिक्स पर किया जाएगा. वहीं चैनल की लाइफ स्ट्रीमिंग ऐप सोनी लिव पर भी टूर्नामेंट के लाइव मैचों का आनंद उठा सकते हैं.

यह भी पढ़ें- Deepak Chahar को फैंस क्यों कहने लगे गजनी, साक्षी धोनी ने भी किया कमेंट 

Group A : इटली, तुर्की, स्विट्ज़रलैंड, वेल्स

Group B : बेल्जियम, रूस, फिनलैंड, डेनमार्क

Group C : निडरलैंड, नार्थ मैसेडोनिया, ऑस्ट्रिया, यूक्रेन

Group D : स्कॉटलैंड, इंग्लैंड, क्रोएशिआ, चेक रिपब्लिक

Group E : स्पेन, स्लोवाकिया, स्वीडन, पोलैंड

Group F : फ्रांस, जर्मनी, पुर्तगाल, हंगरी

यूरो फुटबॉल कप के हर मैच का शेड्यूल टाइमिंग देखने के लिए यहां क्लिक करें

 

Editors pick