UEFA Champions League Final: मैनचेस्टर सिटी को हराकर चेल्सी बनी चैंपियन, जीता अपना दूसरा खिताब

UEFA Champions League Final: मैनचेस्टर सिटी को हराकर चेल्सी बनी चैंपियन, जीता अपना दूसरा खिताब: चैंपियंस लीग के फाइनल मैच में चेल्सी फुटबॉल…

UEFA Champions League Final: मैनचेस्टर सिटी को हराकर चेल्सी बनी चैंपियन, जीता अपना दूसरा खिताब
UEFA Champions League Final: मैनचेस्टर सिटी को हराकर चेल्सी बनी चैंपियन, जीता अपना दूसरा खिताब

UEFA Champions League Final: मैनचेस्टर सिटी को हराकर चेल्सी बनी चैंपियन, जीता अपना दूसरा खिताब: चैंपियंस लीग के फाइनल मैच में चेल्सी फुटबॉल क्लब (chelsea fc) ने मेनचेस्टर सिटी को हराकर खिताब अपने नाम किया. चेल्सी क्लब का ये दूसरा चैंपियंस लीग खिताब है. शनिवार को हुए फाइनल मुकाबले में सिर्फ एक गोल ही हो सका, ये गोल चेल्सी क्लब के काई हावर्ट्ज़ ने दागा. काई हावर्ट्ज़ ने ये विजयी गोल फाइनल मुकाबले के 42वें मिनट में दागा. इस विजयी गोल के बाद पूरे मुकाबले में कोई गोल नहीं हो सका, और चेल्सी इस वर्ष का चैंपियंस लीग खिताब अपने नाम किया.

चेल्सी ने जमकर मनाया जीत का जश्न

चैंपियंस लीग का टाइटल अपने नाम करने के बाद चेल्सी टीम के प्लेयर्स ने खूब जश्न मनाया. चेल्सी टीम के प्लेयर्स मैदान से लेकर ड्रेसिंग रूम तक झूमते हुए नजर आए, सभी ने चैंपियंस लीग ट्रॉफी के साथ फोटो खिचवाई और इस यादगार पल को एन्जॉय किया.

यह भी पढ़ें- क्रिकेट वेस्टइंडीज के पास पहुंचा बीसीसीआई, CPL के शेड्यूल को बदलने का किया अनुरोध

22 वर्षीय Kai Havertz के गोल ने दिलाई जीत

मैनचेस्टर सिटी ने चैंपियंस लीग के फाइनल में चेल्सी को कड़ी टक्कर दी, हालांकि टीम के प्लेयर्स कोई गोल नहीं दाग सके. लेकिन मेनचेस्टर सिटी टीम 22 साल के Kai Havertz को गोल दागने से नहीं रोक सकी. आपको बता दें कि Kai Havertz पिछले वर्ष ही चेल्सी एफसी टीम संग जुड़े थे, इससे पहले वह बायर 04 लेवर्कुसेन क्लब संग जुड़े थे.

हालांकि फाइनल मुकाबले में मैनचेस्टर सिटी का गेंद पर नियंत्रण चेल्सी के मुकाबले अच्छा रहा, सिटी प्लेयर्स का गेंद पर 61 प्रतिशत नियंत्रण रहा और चेल्सी का 39 प्रतिशत. लेकिन यह सब आंकड़े हैं, कहते हैं ना ‘जो जीता वही सिकंदर. और इस फाइनल मुकाबले को जीतकर चेल्सी विजेता बनी.

Share This: