Football
Euro 2020 Knockout Stage: आज तीन बार की यूरो चैंपियन स्पेन का सामना करेगी विश्व कप की उप-विजेता क्रोएशिया, Croatia vs Spain

Euro 2020 Knockout Stage: आज तीन बार की यूरो चैंपियन स्पेन का सामना करेगी विश्व कप की उप-विजेता क्रोएशिया, Croatia vs Spain

आज तीन बार की यूरो चैंपियन स्पेन का सामना करेगी विश्व कप की उप-विजेता क्रोएशिया
Euro 2020: यूरो कप में राउंड ऑफ 16 के मुकाबले खेले जा रहे हैं. नॉकआउट स्टेज में होने वाले 8 मुकाबलों में से अब तक 4 मुकाबले खेले जा चुके हैं. इन चार मैचों की विजेता टीमों- डेनमार्क (Denmark), इटली (Italy), बेल्जियम (Belgium) और चेक रिपब्लिक (Czech Republic) ने क्वाटर फाइनल के लिए क्वालीफाई कर […]

Euro 2020: यूरो कप में राउंड ऑफ 16 के मुकाबले खेले जा रहे हैं. नॉकआउट स्टेज में होने वाले 8 मुकाबलों में से अब तक 4 मुकाबले खेले जा चुके हैं. इन चार मैचों की विजेता टीमों- डेनमार्क (Denmark), इटली (Italy), बेल्जियम (Belgium) और चेक रिपब्लिक (Czech Republic) ने क्वाटर फाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया है.

आज UEFA Euro 2020 में राउंड ऑफ 16 के दो बड़े मैच खेले जाएंगे. सोमवार को होने वाला पहला मैच पिछले विश्व कप की उप-विजेता क्रोएशिया बनाम स्पेन (Croatia vs Spain) के बीच खेला जाएगा, जबकि दूसरा मैच विश्व चैंपियन फ्रांस बनाम स्विट्जरलैंड (France vs Switzerland) के बीच होगा.

डेनमार्क के कोपेनहेगन में ग्रुप D में दूसरे स्थान पर रहने वाली क्रोएशिया ग्रुप E की दूसरी नंबर की टीम स्पेन से भिड़ेगी. ग्रुप स्टेज में दोनों टीमों ने सिर्फ एक-एक ही मैच जीता था, हालांकि उन्होंने ने पिछले मैच में ही सफलता हासिल की. स्कॉटलैंड पर मिली 3-1 की बड़ी जीत से पूरे आत्मविश्वास से लुका मोड्रिक की टीम रेड लायंस के ऊपर हावी होने का पूरी कोशिश करेगी.

भारत में यूरो कप की लाइव स्ट्रीमिंग (Euro Cup Live Streaming India) सोनी टेन पर की जा रही है, वहीं Sonyliv ऐप पर भी आज के बड़े मुकाबलों की लाइव स्ट्रीमिंग होगी.

EURO 2020 Full Schedule / EURO 2020 Points Table / EURO 2020 Groups / EURO 2020 Teams / Euro 2020 Live Streaming Details

Euro 2020, CRO vs ESP:  क्रोएशिया बनाम स्पेन, हेड टू हेड

क्रोएशिया ने जीता = 3
ड्रॉ = 1
स्पेन = 4

28 जून को यूरो  (Euro Cup) में होने वाले मैचों की जानकारी

पहला मैच –  क्रोएशिया बनाम स्पेन, CRO vs ESP

समय : 09.30 PM बजे से (भारतीय समयानुसार)
स्थान : कोपेनहेगन, डेनमार्क

Euro 2020 Croatia vs Spain Live Streaming : भारत में इस मैच का लाइव ब्रॉडकास्ट सोनी टेन (Sony Ten) चैनल पर होगा, इसके अलावा सोनी लिव (Sony Liv) ऐप पर भी मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग होगी.

Euro 2020: स्क्वॉड

Croatia

Goalkeepers: Dominik Livaković (Dinamo Zagreb), Lovre Kalinić (Hajduk Split), Simon Sluga (Luton)

Defenders: Šime Vrsaljko (Atlético Madrid), Borna Barišić (Rangers), Duje Ćaleta-Car (Marseille), Dejan Lovren (Zenit), Josip Juranović (Legia Warszawa), Domagoj Vida (Beşiktaş), Joško Gvardiol (Leipzig), Domagoj Bradarić (LOSC Lille), Mile Škorić (Osijek)

Midfielders: Mateo Kovačić (Chelsea), Luka Modrić (Real Madrid), Marcelo Brozović (Inter Milan), Milan Badelj (Genoa), Nikola Vlašić (CSKA Moskva), Mario Pašalić (Atalanta), Ivan Perišić (Inter Milan), Josip Brekalo (Wolfsburg), Mislav Oršić (Dinamo Zagreb), Luka Ivanušec (Dinamo Zagreb)

Forwards: Ante Rebić (AC Milan), Bruno Petković (Dinamo Zagreb), Ante Budimir (Osasuna), Andrej Kramarić (Hoffenheim)

Spain

Goalkeepers: David de Gea (Manchester United), Unai Simón (Athletic), Robert Sánchez (Brighton & Hove Albion)

Defenders: José Gayà (Valencia), Jordi Alba (Barcelona), Pau Torres (Villarreal), Aymeric Laporte (Manchester City), Eric García (Manchester City), Diego Llorente (Leeds United), César Azpilicueta (Chelsea), Marcos Llorente (Atlético)

Midfielders: Sergio Busquets (Barcelona), Rodri Hernández (Manchester City), Pedri (Barcelona), Thiago Alcántara (Liverpool), Koke (Atlético), Fabián Ruiz (Napoli)

Forwards: Dani Olmo (Leipzig), Mikel Oyarzabal (Real Sociedad), Gerard Moreno (Villarreal), Álvaro Morata (Juventus), Ferran Torres (Manchester City), Adama Traoré (Wolves), Pablo Sarabia (Paris)

ये भी पढ़ें – Euro 2020- Belgium beat Portugal 1-0: Belgium ने Portugal को 1-0 से हराकर क्वार्टर फाइनल में बनाई जगह

Editors pick