Football
Taliban in Afghanistan: महिला फुटबॉल खिलाड़ियों को अफगानिस्तान से निकाला गया, जानिए टीम और प्लेयर्स से जुड़ी बाकी जानकारी

Taliban in Afghanistan: महिला फुटबॉल खिलाड़ियों को अफगानिस्तान से निकाला गया, जानिए टीम और प्लेयर्स से जुड़ी बाकी जानकारी

Taliban Fear, Afghanistan Women Football Team, Pakistan Football Team, Afghan Women Footballers, FIFA World Cup 2022, Afghan Women Team
Taliban in Afghanistan: महिला फुटबॉल खिलाड़ियों को अफगानिस्तान से निकाला गया, जानिए टीम और प्लेयर्स से जुड़ी बाकी जानकारी- अफगानिस्तान की महिला नेशनल फुटबॉल टीम की खिलाड़ियों को मंगलवार (24 अगस्त) को काबुल से निकाला गया। मंगलवार को प्लेन ने 75 से ज्यादा लोगों के उड़ान भरी थी। इसमें महिला फुटबॉल टीम की सदस्य भी शामिल […]

Taliban in Afghanistan: महिला फुटबॉल खिलाड़ियों को अफगानिस्तान से निकाला गया, जानिए टीम और प्लेयर्स से जुड़ी बाकी जानकारी- अफगानिस्तान की महिला नेशनल फुटबॉल टीम की खिलाड़ियों को मंगलवार (24 अगस्त) को काबुल से निकाला गया। मंगलवार को प्लेन ने 75 से ज्यादा लोगों के उड़ान भरी थी। इसमें महिला फुटबॉल टीम की सदस्य भी शामिल रहीं। Taliban in Afghanistan, Women football Players, Afghanistan Women footballer, Afghan Football Team, Women footballer evacuation

फुटबॉल खिलाड़ियों की वैश्विक यूनियन ‘FIFPRO’ ने जितना संभव हो उतने खिलाड़ियों, टीम अधिकारियों और उनके परिवार के सदस्यों को निकालने में मदद के लिए ऑस्ट्रेलियाई सरकार को धन्यवाद दिया है। अफगानिस्तान से और अधिक लोगों को निकालने का काम जारी है।

ये भी पढ़ें: UEFA Champions League 2021: 26 अगस्त को चैंपियंस लीग ग्रुप का होगा ऐलान, जानिए कब और कहां निकाला जाएगा Draw

FIFPRO ने इंटरनेशनल कम्युनिटी को धन्यवाद दिया

Taliban in Afghanistan: यूनियन ने बयान में कहा, ‘‘ये युवा महिलाएं, खिलाड़ी और कार्यकर्ता दोनों के रूप में खतरे में थी और दुनिया भर में इनके साथियों की ओर से इनकी मदद को आगे आने के लिए हम अंतरराष्ट्रीय समुदाय को धन्यवाद देते हैं।’’

2007 में हुआ था महिला टीम का गठन

अफगानिस्तान की महिला फुटबॉल टीम का गठन 2007 में किया गया था। तालिबान के शासनकाल में महिलाओं को खेल खेलने की स्वीकृति नहीं थी और ऐसा करने को अवज्ञा के रूप देखा जाता था। Taliban in Afghanistan, Women football Players, Afghanistan Women footballer, Afghan Football Team, Women footballer evacuation

पिछले कुछ दिनों से खिलाड़ी काफी तनाव में थे

खिलाड़ियों को इस महीने सोशल मीडिया पोस्ट और टीम के साथ उनकी तस्वीरें हटाने को कहा गया था जिससे कि अमेरिका के समर्थन वाली अफगानिस्तानी सरकार के गिरने के बाद उनके खिलाफ कार्रवाई से बचा जा सके।

टीम की पूर्व कप्तान खालिदा पोपल ने कहा, ‘‘पिछले कुछ दिन काफी तनावपूर्ण रहे लेकिन आज हमने महत्वपूर्ण जीत हासिल की है।’’ Taliban in Afghanistan, Women football Players, Afghanistan Women footballer, Afghan Football Team, Women footballer evacuation

Editors pick