Football
SAFF Championship 2021: मेसी की बराबरी करने वाले कप्तान Sunil Chhetri ने इन्हें दिया जीत का श्रेय, देखिए क्या बोले छेत्री

SAFF Championship 2021: मेसी की बराबरी करने वाले कप्तान Sunil Chhetri ने इन्हें दिया जीत का श्रेय, देखिए क्या बोले छेत्री

SAFF Championship 2021: मेसी की बराबरी करने वाले कप्तान Sunil Chhetri ने इन्हें दिया जीत का श्रेय, देखिए क्या बोले छेत्री
SAFF Championship 2021: भारतीय फुटबॉल टीम (Indian Football Team) के कप्तान सुनील छेत्री (Sunil Chhetri) ने सैफ फुटबॉल चैंपियनशिप में पांच गोल दागकर भारत को आठवां खिताब दिलाने में अहम भूमिका निभाई. कप्तान छेत्री ने टीम की जीत का श्रेय युवा खिलाड़ियों को दिया। पिछले 10 साल से भारत के टॉप फुटबॉलर रहे 37 साल […]

SAFF Championship 2021: भारतीय फुटबॉल टीम (Indian Football Team) के कप्तान सुनील छेत्री (Sunil Chhetri) ने सैफ फुटबॉल चैंपियनशिप में पांच गोल दागकर भारत को आठवां खिताब दिलाने में अहम भूमिका निभाई. कप्तान छेत्री ने टीम की जीत का श्रेय युवा खिलाड़ियों को दिया। पिछले 10 साल से भारत के टॉप फुटबॉलर रहे 37 साल के सुनील छेत्री ने शनिवार को खिताबी मुकाबले में नेपाल के खिलाफ पहला और अपने करियर का 80वां अंतरराष्ट्रीय गोल दागकर (Sunil Chhetri International Goals) अर्जेंटीना प्लेयर लियोनल मेस्सी की बराबरी की।

SAFF Championship 2021: कप्तान ने युवाओं को दिया जीत का श्रेय

छेत्री ने अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ की विज्ञप्ति में कहा, युवाओं को देखिए उन सभी के लिए अच्छा लग रहा है। यह उनकी कड़ी मेहनत के कारण ही संभव हो पाया। फाइनल तक हम 20 दिन यहां थे, हमने इस दौरान रोजाना अभ्यास सत्र और मैचों में हिस्सा लिया।

उन्होंने कहा, यह जीत विशेष है क्योंकि पहले दो मैचों में हमारा प्रदर्शन इतना अच्छा नहीं था। हम जिस स्थिति में थे उससे निकलना और हमने जैसा प्रदर्शन किया, वैसा प्रदर्शन करना आसान नहीं था।

यह भी पढ़ें – वेंकटेश अय्यर ने कहा- MS Dhoni को मैदान पर देखना शानदार अनुभव, वे सच में कैप्टन कूल हैं

छेत्री तीसरी बार सैफ चैंपियनशिप जीतने वाली टीम के सदस्य रहे हैं। वह इससे पहले 2011 और 2015 में भी इस क्षेत्रीय टूर्नामेंट को जीतने वाली भारतीय टीम के सदस्य थे। टूर्नामेंट में भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी और पहले दो मैचों में उसे बांग्लादेश (1-1) और श्रीलंका (0-0) ने बराबरी पर रोका।

छेत्री ने बाद में ट्वीट किया था, जिस तरह चाहते थे उस तरह की शुरुआत नहीं हुई लेकिन अंत बिलकुल वैसा हुआ जैसा हम चाहते थे। खिलाड़ियों के इस समूह पर गर्व है और जिस तरह हम चीजों को पटरी पर लाए उस पर भी।

यह भी पढ़ें- टूर्नामेंट के बाद फुल मस्ती के मूड में दिखे Prithvi Shaw, खुद को Gift की एक BMW Car

छेत्री ने भारत के आठ में से पांच गोल दागे। उन्होंने शनिवार को गोल करने वाले भारत के दो अन्य खिलाड़ियों सुरेश सिंह और सहल अब्दुल समद की भी तारीफ की। कप्तान ने कहा, मैंने सहल को खेलते हुए देखने का लुत्फ उठाया। सुरेश, आपने जैसे गोल किया उसे आदत बनाओ।

सहल ने कहा कि यह अविश्वसनीय लम्हा और करिश्मा था। उन्होंने कहा, मुझे नहीं पता कि बॉक्स के अंदर क्या हुआ। मैं अंतिम चार-पांच मिनट के लिए मैदान पर उतरा। टीम के मेरे साथी कड़ी मेहनत कर रहे थे- इसके हकदार वे सभी हैं। सहल ने कहा, मुझे याद नहीं कि बॉक्स के अंदर क्या हुआ। मुझे गेंद मिली और मैं अंदर गया। यह शानदार अहसास है। पीटीआई भाषा

 

Editors pick