Football
ब्राजील के दिग्गज फुटबॉलर नेमार का बड़ा ऐलान, कहा- कतर में होने वाला विश्व कप मेरा आखिरी टूर्नामेंट

ब्राजील के दिग्गज फुटबॉलर नेमार का बड़ा ऐलान, कहा- कतर में होने वाला विश्व कप मेरा आखिरी टूर्नामेंट

ब्राजील के दिग्गज फुटबॉलर नेमार का बड़ा ऐलान, कहा- कतर में होने वाला विश्व कप मेरा आखिरी टूर्नामेंट
Neymar Retirement, Brazil, FIFA World Cup 2022: ब्राजील के दिग्गज फुटबॉल खिलाड़ी नेमार ने कहा कि अगले साल कतर में खेले जाने वाला विश्व कप उनके करियर का आखिरी वैश्विक टूर्नामेंट हो सकता है। इस 29 साल के स्ट्राइकर ने ‘डीएजेडएन’ द्वारा बनाये गये ‘नेमार: द लॉयन ऑफ किंग्स’ नामक वृत्तचित्र में यह प्रतिक्रिया दी […]

Neymar Retirement, Brazil, FIFA World Cup 2022: ब्राजील के दिग्गज फुटबॉल खिलाड़ी नेमार ने कहा कि अगले साल कतर में खेले जाने वाला विश्व कप उनके करियर का आखिरी वैश्विक टूर्नामेंट हो सकता है।

इस 29 साल के स्ट्राइकर ने ‘डीएजेडएन’ द्वारा बनाये गये ‘नेमार: द लॉयन ऑफ किंग्स’ नामक वृत्तचित्र में यह प्रतिक्रिया दी है। ‘डीएजेडएन’ ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर इसकी एक झलक साझा की है। ओलंपिक स्वर्ण के अलावा, उन्होंने रियो डी जनेरियो में 2016 के ओलंपिक खेलों में जीत हासिल की, नेमार की राष्ट्रीय टीम के साथ एकमात्र ट्रॉफी 2013 में आई जब ब्राजील ने कन्फेडरेशन कप जीता।

 

इसमें नेमार कह रह रहे है, ‘‘मुझे लगता है यह मेरा आखिरी विश्व कप होगा। मैं पिछले विश्व कप की तरह इसका सामना कर रहा हूं क्योंकि मुझे नहीं पता कि मैं मानसिक रूप से और अधिक फुटबॉल खेल पाउंगा या नहीं।’’

ये भी पढ़ें- Cristiano Ronaldo fitness: मैनचेस्टर यूनाइटेड स्टार क्रिस्टियानो रोनाल्डो का फिटनेस क्रेज, नए घर के लिए 43 लाख का Ice Bath मंगवाया

Neymar Retirement, Brazil, FIFA World Cup 2022: उन्होंने कहा, ‘‘ मैं विश्व कप को अपने देश के लिए जीतने और अपने सपने को साकार करने के लिए हर संभव कोशिश करूंगा। यह मेरे बचपन से सबसे बड़ा सपना है। मुझे उम्मीद है कि मैं इसे हासिल कर सकता हूं।’’

Neymar, Brazil forward, Qatar 2022 : नेमार 2026 में 34 साल के हो जाएंगे जब यूएसए, कनाडा और मैक्सिको दुनिया की सबसे बड़ी प्रतियोगिता की मेजबानी करेंगे।

Colombia vs Brazil LIVE in FIFA World Cup Qualifications: Brazil set out to continue winning streak against 5th placed Colombia, COL vs BRA live streaming, follow for live updates

Editors pick