Football
Lionel Messi in PSG: लियोनेल मेसी ने शुरू किया अभ्यास, नेमार-एम्बाप्पे समेत पूरी टीम ने किया स्वागत- Watch Video

Lionel Messi in PSG: लियोनेल मेसी ने शुरू किया अभ्यास, नेमार-एम्बाप्पे समेत पूरी टीम ने किया स्वागत- Watch Video

Lionel Messi in PSG: लियोनेल मेसी ने शुरू किया अभ्यास, नेमार-एम्बाप्पे समेत पूरी टीम ने किया स्वागत- Watch Video
Lionel Messi in PSG: लियोनेल मेसी ने शुरू किया अभ्यास, नेमार-एम्बाप्पे समेत पूरी टीम ने किया स्वागत- Watch Video: लियोनल मेसी आधिकारिक तौर पर फ्रांस के फुटबॉल क्लब पेरिस सेंट जर्मन (पीएसजी) में शामिल हो गए हैं। उन्होंने अपने पहले प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि वे टीम के साथ ट्रॉफी जीतना चाहते हैं। फ्रेंच क्लब […]

Lionel Messi in PSG: लियोनेल मेसी ने शुरू किया अभ्यास, नेमार-एम्बाप्पे समेत पूरी टीम ने किया स्वागत- Watch Video: लियोनल मेसी आधिकारिक तौर पर फ्रांस के फुटबॉल क्लब पेरिस सेंट जर्मन (पीएसजी) में शामिल हो गए हैं। उन्होंने अपने पहले प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि वे टीम के साथ ट्रॉफी जीतना चाहते हैं। फ्रेंच क्लब पेरिस सेंट जर्मेन (पीएसजी) ने मेसी को 35 मिलियन यूरो के अनुबंध पर अपनी टीम में शामिल किया है। मेसी और पीएसजी के बीच 2 साल का कॉन्ट्रैक्ट हुआ है, इसके बाद 1 साल वैकल्पिक होगा। Messi to PSG Confirmed, Lionel Messi to PSG Live, Lionel Messi Salary In PSG, Messi Net Worth, Messi New Club 2021, MESSI Press Conference Live: follow live updates on hindi.insidesport.in

फ्रेंच क्लब पेरिस सेंट जर्मेन (पीएसजी) ने मेसी को 35 मिलियन यूरो के अनुबंध पर अपनी टीम में शामिल किया है। मेसी और पीएसजी के बीच 2 साल का कॉन्ट्रैक्ट हुआ है, इसके बाद 1 साल वैकल्पिक होगा।

पीएसजी क्लब में शामिल होने के बाद लियोनल मेसी पहली बार अभ्यास करने मैदान पर उतरे। जब वह टीम के साथ ट्रेनिंग करने लिए आए तो नेमार समेत सभी टीम ने उनका स्वागत किया। इसके बाद उन्होंने पीएसजी प्लेयर्स के साथ अभ्यास शुरू किया।


PSG क्लब से जुड़ने के बाद पहली बार लियोनल मेसी ने इंस्टाग्राम पोस्ट शेयर किया. उन्होंने लिखा – मैं अपनी जिंदगी का एक नया अध्याय शुरू करने जा रहा हूं, आशा है कि मैं क्लब के साथ मिलकर अच्छा करूंगा.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Leo Messi (@leomessi)

मेसी का पीएसजी के फैंस ने जबरदस्त तरीके से स्वागत किया

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ESPN FC (@espnfc)

Messi to PSG Confirmed, Lionel Messi to PSG Live, Lionel Messi Salary In PSG, Messi Net Worth, Messi New Club 2021, MESSI Press Conference Live
मेसी के स्वागत में पीएसजी के स्टेडियम के बाहर मौजूद फैंस।

Lionel Messi to PSG Live:

3:12 PM: पीएसजी के सीईओ और मालिक नासिर अल खलीफी ने किलियन एम्बाप्पे के बारे में कहा, “एमबप्पे का भविष्य? मुझे लगता है कि हर कोई जानता है। उनका भविष्य स्पष्ट है। उन्होंने खुद कहा है कि वे चाहते हैं कि हमारे पास एक प्रतिस्पर्धी टीम हो। हमारे पास अभी दुनिया में सबसे अधिक प्रतिस्पर्धी है। इसलिए अब उनके लिए कोई बहाना नहीं है। वह रहने वाले हैं। वे कुछ नहीं कर सकते।”

3:10 PM: पहले मैच के बारे में पूछे जाने पर मेसी ने कहा, “मेरा पहला गेम? मुझे नहीं पता कि मैं कब खेलूंगा। मैं एक महीने से छुट्टी पर हूं और अभी लौटा हूं। मुझे खुद प्री-सीजन की आवश्यकता हो सकती है। लेकिन मुझे उम्मीद है कि यह जल्द से जल्द होगा। मैं वास्तव में खेलना चाहता हूं।”

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ESPN FC (@espnfc)

3:00 PM: मेसी ने आगे कहा, “नेमार और एमबाप्पे के साथ खेलने को लेकर बहुत खुश हूं। यह शानदार है। मैं दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों के साथ खेलने जा रहा हूं और यह हमेशा अच्छा होता है।”

2:56 PM: मेसी ने आगे कहा, “बार्सिलोना से मेरा जाना बहुत कठिन था और इस तरह के बदलाव की परिकल्पना करना मुश्किल है। लेकिन जैसे ही मैं यहां पहुंचा, मैं बहुत खुश हूं और मैं अपने आगमन का आनंद ले रहा हूं। मैं जल्द से जल्द ट्रेनिंग में शामिल होना चाहता हूं।”

2:52 PM: मेसी ने कहा, “जिस तरह से उन्होंने मेरा स्वागत किया है उसके लिए मैं क्लब प्रेसिडेंट, लियोनार्डो और पूरे क्लब को धन्यवाद देना चाहता हूं। यह क्लब सभी ट्रॉफियों के लिए लड़ने के लिए तैयार है और मैं चैंपियंस लीग जीतना चाहता हूं। यह मेरा लक्ष्य है। मैं बेहतर होता रहना चाहता हूं और ट्रॉफियां जीतता रहना चाहता हूं। इसलिए मैं इस क्लब में शामिल हुआ हूं।”

2:46 PM: अल खलीफी ने कहा- मेसी और उनके पिता का धन्यवाद। मेरे कोई लिखा हुआ नोट नहीं है और मैं दिल से बोल रहा हूं। इसके अलावा ट्रांसफर को संभव बनाने वाले सभी लोगों का धन्यवाद। मैं उन लोगों के आभारी हूं जिन्होंने पहले दिन से इस योजना में विश्वास किया और यह क्लब के लिए एक महान दिन है। क्लब ने अभी कुछ भी नहीं जीता है। असली परीक्षा अब शुरू होगी।

2:43 PM: नासिर ने आगे कहा- मेसी छह बैलेन डी ऑर जीतने वाले इकलौते खिलाड़ी हैं। उन्होंने अपने करियर में अब तक जो हासिल किया है वह अद्भुत है। ऐसा कोई पृथ्वी पर कैसे कर सकता है? यह जादू है।

2: 40 PM: मेसी के साथ पीएसजी के मालिक नासिर अल खलीफी मौजूद हैं। उन्होंने कहा- लियोनल मेसी को पीएसजी खिलाड़ी के तौर पर पेश करते हुए मुझे काफी खुशी हो रही है। काफी गर्व महसूस हो रहा है।

2: 31 PM: लियोनल मेसी पीएसजी के साथ पहले प्रेस कांफ्रेंस के लिए पहुंच गए हैं। उनके क्लब के मालिक नासिर अल खलीफी भी हैं।

2: 31 PM: लियोनल मेसी बस कुछ देर में प्रेस कांफ्रेंस के लिए बाहर आ सकते हैं। सबको उनका बेसब्री से इंतजार है। पीएसजी के स्टेडियम पार्क डेस प्रिंसेस के बाहर हजारों की संख्या में मेसी-मेसी के नारे लगा रहे हैं।

2: 01 PM: मेसी के प्रेस कांफ्रेंस से पहले न्यूज एंकर ओमर फोंसेका मेसी-मेसी-मेसी चिल्लाने लगे। पीएसजी ने इसका वीडियो शेयर किया है।

1:34 PM: पीएसजी में मेसी की जर्सी के पीछे नंबर 30 लिखा होगा। आपको बता दें कि जब मेसी ने बार्सिलोना के लिए डेब्यू किया था तब भी 30 नंबर की जर्सी ही उन्होंने पहनी थी।

1:29 PM: पीएसजी के ऑफिशियल शोरूम के बाहर मेसी के नाम की जर्सी खरीदने के लिए लंबी लाइन लगी हुई है। उसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

1:20 pm: लियोनल मेसी कुछ देर बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपनी बात रखेंगे। उससे पहले पेरिस सेंट जर्मेन ने ट्विटर पर उनसे जुड़ा एक वीडियो शेयर किया है।

11:50 pm: पेरिस में मेडिकल होने के बाद लियोनल मेसी Parc des Princes स्टेडियम पहुंचे थे। यहां बड़ी संख्या में उनके फैंस मौजूद थे, जो लगातार मेसी-मेसी बोल रहे थे।

 

10:28 pm: लियोनल मेसी का मेडिकल टेस्ट सफलतापूर्वक हो गया है. वह जल्द अपने होटल के लिए रवाना होंगे। मेसी मंगलवार को 1:30 बजे (भारतीय समयनुसार) प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे।

8:34 pm: लियोनल मेसी पेरिस पहुंचकर सीधा हॉस्पिटल पहुंचे हैं। हॉस्टपिल में मेसी की मेडिकल जांच होगी।


8:05 pm: लियोनल मेसी पेरिस पहुंच चुके हैं। लियोनल मेसी बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे। भारत के समयनुसार प्रेस कॉन्फ्रेंस गुरुवार को 1:30 pm बजे होगी।

प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्हें पीएसजी की टीशर्ट देकर उनका स्वागत किया जा सकता है। साथ ही यह भी पता लगेगा कि पीएसजी क्लब में मेसी किस नंबर की जर्सी पहनकर खेलते हुए नजर आएंगे।


7:28 pm: लियोनल मेसी पेरिस पहुंच चुके हैं। उन्होंने एयरपोर्ट के बाहर खड़े हजारों दर्शकों को हाथ हिलाकर अभिवादन किया। Leo Messi की टीशर्ट पर पेरिस लिखा हुआ है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by SPORT LEAGUE (@sport__league)


7:14 pm: PSG ने पहली बार मेसी के नए कॉन्ट्रैक्ट को लेकर कोई वीडियो शेयर किया है। टीम के इस वीडियो से पुष्टि हो रही है कि 10 नंबर की जर्सी मेसी के पास ही रहेगी। आपको बता दें कि मेसी को 30 नंबर की जर्सी मिल सकती है।


6:55 pm: नेमार जूनियर ने अपने दोस्त लियोनल मेसी का पीएसजी क्लब में स्वागत किया है। उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी वीडियो शेयर करते हुए लिखा – दोनों एक बार फिर खेलेंगे।

6:22 pm: लियोनल मेसी पेरिस सेंट जर्मेन से जुड़ने के लिए रवाना हो चुके हैं। वे कुछ ही देर में पेरिस पहुंच जाएंगे। उनके साथ उनकी वाइफ एंटोनेला रोकुजो और तीनों बेटे हैं।

5:35 pm: लियोनल मेसी के साथ उनकी पत्नी भी पेरिस जा रही है, दोनों 6:30 बजे (भारत समय के अनुसार) पेरिस पहुंचेंगे मेसी की पत्नी ने इंटाग्राम पर फोटो शेयर किया है।

5:00 pm: लियोनल मेसी भारतीय समयनुसार करीब 6 बजे पेरिस पहुंचेंगे। मेसी वेस्टर्न पेरिस स्थित हॉस्पिटल में मेडिकल एग्ज़ामिनेशन के लिए जाएंगे। मेसी पेरिस के लिए रवाना हो गए हैं।

मेसी की पीएसजी क्लब में सैलरी, Lionel Messi Salary In PSG, Messi Net Worth: 

Messi to PSG Confirmed, Messi Net Worth: फ्रेंच क्लब पीएसजी ने मेसी के लिए 2 साल का अनुबंध तैयार किया है। इसमें 2 साल का पक्का कॉन्ट्रैक्ट (Messi to PSG Confirmed) और अंतिम साल वैकल्पिक होगा, यानी उसे बढ़ाने पर बाद में विचार विमर्श हो सकता है। मेसी का कॉन्ट्रैक्ट 35 मिलियन यूरो का है। भारतीय मुद्रा की बात करें तो लियोनल मेसी की सैलरी (Lionel Messi Salary In PSG) पीएसजी क्लब में करीब 300 करोड़ रूपये (3053295000) की है।

Messi to PSG Confirmed, Lionel Messi to PSG Live, Lionel Messi Salary In PSG, Messi Net Worth, Messi New Club 2021, MESSI Press Conference Live: follow live updates on hindi.insidesport.in

लियोनल मेसी के क्लब से अलग होते ही उनकी तस्वीर बार्सिलोना के स्टेडियम कैम्प नाऊ से उतारी गई

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sky Sports (@skysports)

 

Messi to PSG Confirmed, Lionel Messi to PSG Live, Lionel Messi Salary In PSG, Messi Net Worth, Messi New Club 2021, MESSI Press Conference Live: follow live updates on hindi.insidesport.in

Editors pick