Football
Argentina VS Brazil, Lionel Messi: इंटरनेशनल फाइनल्स में शर्मनाक है लियोनल मेसी का रिकॉर्ड, क्या इस बार बदलेगी किस्मत?

Argentina VS Brazil, Lionel Messi: इंटरनेशनल फाइनल्स में शर्मनाक है लियोनल मेसी का रिकॉर्ड, क्या इस बार बदलेगी किस्मत?

Argentina VS Brazil, Lionel Messi: इंटरनेशनल फाइनल्स में शर्मनाक है लियोनल मेसी का रिकॉर्ड, क्या इस बार बदलेगी किस्मत?
Argentina VS Brazil, Lionel Messi: इंटरनेशनल फाइनल्स में शर्मनाक है लियोनल मेसी का रिकॉर्ड, क्या इस बार बदलेगी किस्मत? – दुनिया भर के फुटबॉलप्रेमियों के लिए यह लियोनेल मेसी (Lionel Messi) और नेमार के बीच का मुकाबला है, लेकिन शनिवार को ब्राजील ( Brazil) और अर्जेंटीना (Argentina) के बीच होने वाला कोपा अमेरिका फाइनल (Copa America […]

Argentina VS Brazil, Lionel Messi: इंटरनेशनल फाइनल्स में शर्मनाक है लियोनल मेसी का रिकॉर्ड, क्या इस बार बदलेगी किस्मत? – दुनिया भर के फुटबॉलप्रेमियों के लिए यह लियोनेल मेसी (Lionel Messi) और नेमार के बीच का मुकाबला है, लेकिन शनिवार को ब्राजील ( Brazil) और अर्जेंटीना (Argentina) के बीच होने वाला कोपा अमेरिका फाइनल (Copa America final) मैच मेसी के लिए अपने शर्मनाक रिकॉर्ड को बदलने का मौका है। मेसी (Lionel Messi) की आलोचना में हमेशा लोग कहते हैं कि वे इंटरनेशनलम मैचों के फाइनल में हमेशा फेल हुए हैं। वहीं, फुटबॉल क्लब बार्सिलोना के लिए सफल रहे हैं। यह सच भी है। कम से कम आंकड़े तो इसके गवाह हैं।

ये भी पढ़ें: Copa America 2021: ब्राजील के खिलाफ फाइनल में इन रिकॉर्ड्स पर होगी Lionel Messi की नजर

Argentina VS Brazil: मेसी अर्जेंटीना के लिए अब तक चार फाइनल मैच खेल चुके हैं और चारों बार उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। यहां तक कि महानतम फुटबॉल की श्रेणी में शामिल मेसी के रहते हुए अर्जेंटीना की टीम न तो वर्ल्ड कप जीत सकी है और न ही कोपा अमेरिका। मेसी (Lionel Messi) ने पहली बार अर्जेंटीना के लिए 2007 में कोपा अमेरिका का फाइनल खेले थे। तब टीम को ब्राजील ने ही 3-0 से हरा दिया। मेसी उस हार का बदला लेने भी उतरेंगे।

Copa America final: इसके बाद 2014 वर्ल्ड कप में मेसी का जादू चला। उन्होंने अपने दम पर अर्जेंटीना (Argentina) को फाइनल में पहुंचा दिया, लेकिन वो जर्मनी को हरा नहीं पाए। टीम 0-1 से हार गई और मेसी का वर्ल्ड कप जीतने का सपना टूट गया। 2015 कोपा अमेरिका के फाइनल में चिली ने अर्जेंटीना को पेनल्टी शूटआउट में 4-1 से हरा दिया। इसके बाद फिर से चिली ने ही 2016 कोपा अमेरिका के फाइनल में अर्जेंटीना को हरा दिया। तब भी लियोनल मेसी की टीम पेनल्टी शूटआउट में ही हारी थी। मेसी खुद पेनल्टी चूक गए थे और संन्यास का ऐलान कर दिया था। बाद में लोगों के कहने पर उन्होंने वापसी की थी।

Argentina VS Brazil: ऐतिहासिक माराकाना स्टेडियम पर होने वाले इस मैच में फुटबॉल के इतिहास के महानायकों में शुमार मेसी को रोकने की चुनौती होगी जबकि मेसी पर दुनिया के सबसे कठिन रक्षण में सेंध लगाने का जिम्मा होगा। नेमार की ब्राजील ( Brazil) ने कोपा अमेरिका के छह मैचों में सिर्फ दो गोल गंवाए हैं। अनुभवी थियागो सिल्वा, मारकिन्होस और एडेर मिलिताओ बारी-बारी से खेल रहे हैं ताकि जोखिम से बच सकें। मिडफील्डर केसमिरो और फ्रेड फॉर्म में हैं। राइट बैक डेनिलो और लेफ्ट बैक रेनान लोडी को छकाना आसान नहीं हैृ। ये खिलाड़ी ऐन मोके पर टूर्नामेंट ब्राजील में कराने के फैसले से खफा था लेकिन अब फाइनल से पहले इनका एक ही लक्ष्य मेसी (Lionel Messi) की अर्जेंटीना को हराना है।

ये भी पढ़ें: Copa America – ARG vs BRA: टखने में चोट के साथ खेलते हुए Lionel Messi ने अर्जेंटीना को फाइनल में पहुंचाया, दूनिया भर के फैंस ने उनके जुनून को सराहा

Copa America final: केसमिरो ने एक प्रेस कांफ्रेंस में कहा ,‘‘मेसी जिस जोन में खेलता है, मैं भी उसी जोन में खेलता हूं। हमारा कई बार आमना-सामना होता है। मैं किसी खिलाड़ी को अकेले निशाना नहीं बना सकता। टीम के रूप में यह काम होता है। हम सिर्फ एक खिलाड़ी को निशाना नहीं बनाते। नेमार, रिचार्लीसन से लेकर गोलकीपर तक, टीम में 11 खिलाड़ी होते हैं और सभी आक्रमण भी करते हैं और बचाव भी।’’

Argentina VS Brazil: दूसरी ओर, अर्जेंटीना (Argentina) ने मेसी को बचाने का तरीका खोज लिया है। मिडफील्डर रौद्रिगो डि पॉल और जियोवानी लो सेल्सो उनके इर्द-गिर्द घेरा बनाते हैं। इसके साथ ही वे लोटारो मार्टिनेज और निको गोंजालेस को अच्छे पास देने में भी कामयाब रहते हैं। मेसी अभी तक इस टूर्नामेंट में चार गोल कर चुके है और पांच में सहायक की भूमिका निभाई है। वह पहले ही कह चुके हैं कि उनका सपना अर्जेंटीना के लिये खिताब जीतना है। ऐसे में ब्राजील और अर्जेंटीना के बीच होने वाला यह मुकाबला रोमांचक होगा।

Copa America final: ब्राजील ( Brazil) और अर्जेंटीना (Argentina) के बीच होने वाले कोपा अमेरिका फाइनल के लिये माराकाना स्टेडियम में दस प्रतिशत दर्शकों को प्रवेश की अनुमति होगी लेकिन उनकी कोरोना जांच की जाएगी। रियो शहर के स्वास्थ्य सचिव डेनियल सोरांज ने शुक्रवार को जारी दिशा निर्देशों में 78000 दर्शक संख्या वाले स्टेडियम के हर वर्ग में दस प्रतिशत दर्शकों को प्रवेश की अनुमति दी है। कोनमेबोल ने शुक्रवार को कहा कि हर टीम फाइनल में 2200 अतिथि ला सकेंगी। दर्शकों को स्टेडियम में मास्क पहनने होंगे और एक दूसरे से दो मीटर का फासला रखना होगा। खाने या पीने का पदार्थ परोसा नहीं जाएगा।

Editors pick