Football
Leo Messi in PSG: फेयरवेल भाषण के दौरान Lionel Messi द्वारा इस्तेमाल किया गया Tissue अब 7 करोड़ में बिकने को तैयार

Leo Messi in PSG: फेयरवेल भाषण के दौरान Lionel Messi द्वारा इस्तेमाल किया गया Tissue अब 7 करोड़ में बिकने को तैयार

Leo Messi in PSG: Lionel Messi का Tissue 7 करोड़ में बिकने को तैयार- FC Barcelona, Messi Farewell Speech, Messi Farewell Tissue 
Leo Messi in PSG: फेयरवेल भाषण के दौरान Lionel Messi द्वारा इस्तेमाल किया गया Tissue अब 7 करोड़ में बिकने को तैयार – अगर आप लियोनल मेसी के फैन हैं और आपके पास 1 मिलियन डॉलर्स हैं, तो आप मेसी से जुड़ी एक खास चिज के मालिक बन सकते हैं। बार्सिलोना छोड़ते वक्त किए गए […]

Leo Messi in PSG: फेयरवेल भाषण के दौरान Lionel Messi द्वारा इस्तेमाल किया गया Tissue अब 7 करोड़ में बिकने को तैयार – अगर आप लियोनल मेसी के फैन हैं और आपके पास 1 मिलियन डॉलर्स हैं, तो आप मेसी से जुड़ी एक खास चिज के मालिक बन सकते हैं। बार्सिलोना छोड़ते वक्त किए गए प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान लियोनल मेसी बेहद भावुक हो गए थे। एफसी बार्सिलोना के लिए 21 सालों तक खेलने वाले मेसी टीम से अलग होने के दौरान फूट-फूट कर रो पड़े थे, उस वक्त उनकी पत्नी एंटोनेला मेस्सी ने उन्हें टिशू पकड़ाया था। खबरों के अनुसार अब वहीं टिशू जो मेसी ने उस प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान इस्तेमाल किया था, वो एक ऑक्शन साइट में एक मिलियन डॉलर (7 करोड़ रुपए से ज्यादा) में नीलाम किया जा रहा है। Leo Messi in PSG, Lionel Messi, FC Barcelona, Messi Farewell Speech, Messi Farewell Tissue

इसमें कोई दो राय नहीं हैं कि लियोनल मेसी फुटबॉल के इतिहास में दुनिया के महानतम खिलाड़ियों में से है। छह बार के बलोन डी ओर विजेता ने बार्सिलोना को छोड़कर फ्रेंच क्लब पीएसजी से जुड़ने के ऐलान के साथ पूरे खेल जगत हो हैरत में डाल दिया था। अर्जेंटीना के खिलाड़ी को ला लीगा के वित्तीय फेयर प्ले नियम के चलते एफसी बार्सिलोना का साथ अपना सफर खत्म करना पड़ा।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by FC Barcelona (@fcbarcelona)

एक न्यूज एजेंसी के अनुसार, कैटेलोनिया में हुए मेसी के फेयरवेल के दौरान मौजूद एक व्यक्ति ने उस टिशू को हासिल करने में कामयाब रहा, जिससे मेसी ने अपने आंसू पोछे थे। वह व्यक्ति चाहता है कि इच्छुक खरीदार मेसी के द्वारा इस्तेमाल की गई टिशू को खरीदने के लिए एक मिलियन डॉलर की बड़ी राशि खर्च करें।

इस आदमी का दावा कि उस टिशू में मेस्सी की जेनेटिक सामग्री है जिससे भविष्य में इस दिग्गज बार्सिलोना खिलाड़ी जैसे क्लोन बनाने का रास्ता मुम्किन हो सकता है। उनका ये दावा मेसी के टिशू की कीमत की तरह ही आश्चर्यजनक है। Leo Messi in PSG, Lionel Messi, FC Barcelona, Messi Farewell Speech, Messi Farewell Tissue 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Paris Saint-Germain (@psg)

बता दें कि लियोनल मेसी आधिकारिक तौर पर फ्रांस के फुटबॉल क्लब पेरिस सेंट जर्मेन में शामिल हो गए हैं। उन्होंने अपने पहले प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि वो टीम के साथ ट्रॉफी जीतना चाहते हैं। फ्रेंच क्लब पीएसजी ने मेसी को 35 मिलियन यूरो के अनुबंध पर अपनी टीम में शामिल किया है। मेसी और पीएसजी के बीच 2 साल का कॉन्ट्रैक्ट हुआ है, इसके बाद 1 साल वैकल्पिक होगा।

ये भी पढ़ें – La Liga: Lionel Messi के बिना खेलने उतरे Barcelona के एक मैच में फैंस ने 10वें मिनट पर लगाए मेसी- मेसी के नारे, जानिए वजह

Editors pick