Football
ISL: दो और सालों के लिए बेंगलुरू एफसी के साथ बने रहेंगे Sunil Chhetri, 2023 तक बढ़ाया अनुबंध

ISL: दो और सालों के लिए बेंगलुरू एफसी के साथ बने रहेंगे Sunil Chhetri, 2023 तक बढ़ाया अनुबंध

ISL: Sunil Chhetri ने बेंगलुरू एफसी के साथ अनुबंध दो साल के लिए बढ़ाया
ISL : भारतीय फुटबॉल टीम के कप्तान सुनील छेत्री ने बेंगलुरू एफसी (Bengaluru FC) के साथ अपना अनुबंध दो साल के लिए बढ़ा दिया है और वह इंडियन सुपर लीग (ISL) की इस टीम के साथ 2023 तक बने रहेंगे. छेत्री 2013 में बेंगलुरु से जुड़े थे और नए अनुबंध के बाद वह क्लब के साथ […]

ISL : भारतीय फुटबॉल टीम के कप्तान सुनील छेत्री ने बेंगलुरू एफसी (Bengaluru FC) के साथ अपना अनुबंध दो साल के लिए बढ़ा दिया है और वह इंडियन सुपर लीग (ISL) की इस टीम के साथ 2023 तक बने रहेंगे.

छेत्री 2013 में बेंगलुरु से जुड़े थे और नए अनुबंध के बाद वह क्लब के साथ 10वें ISL सीजन तक जुड़े रहेंगे.

इस स्टार फुटबॉलर ने अब तक क्लब की तरफ से आठ सत्रों में 203 मैच खेले हैं जिनमें उन्होंने 101 गोल किए है. यह 36 वर्षीय खिलाड़ी 2013 में क्लब की स्थापना के बाद से ही उसकी अगुवाई कर रहा है और उन्होंने सभी आठ सत्रों में बेंगलुरु की तरफ से सर्वाधिक गोल किए.

छेत्री ने कहा, “मैं बेंगलुरु एफसी के साथ दो अन्य साल के लिए अनुबंध बढ़ाकर वास्तव में खुश हूं. यह शहर अब मेरे लिए घर जैसा है और इस क्लब के सदस्य मेरे लिए परिवार की तरह हैं. ऐसा लगता है जैसे मैंने कल ही पहली बार क्लब के साथ अनुबंध किया हो और अब तक का सफर खूबसूरत रहा है.”

छह बार AIFF (अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ) के प्लेयर ऑफ द इयर चुने गए छेत्री की अगुवाई में बेंगलुरू एफसी ने 2013 में आई-लीग (I-League) खिताब जीता था. इसके बाद क्लब ने पांच अन्य ट्रॉफियां जीती जिनमें फेडरेशन कप (2015, 2017), इंडियन सुपर लीग (ISL) (2018, 2019) और सुपर कप (2018) शामिल हैं.

इसके अलावा, छेत्री को 2018 में एशियाई फुटबॉल परिसंघ (AFC)एशियाई आइकन नामित किया गया था और अगले साल, उन्हें भारत के चौथे सर्वोच्च नागरिक सम्मान पद्मश्री से सम्मानित किया गया.

हाल ही में दोहा में संयुक्त विश्व कप 2022 और एएफसी एशियाई कप 2023 क्वालीफायर में बांग्लादेश के खिलाफ दो गोल करने वाले छेत्री ने भारत के लिए 100 से अधिक मैच खेले हैं और 74 गोल के साथ अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल में देश के सर्वकालिक टॉप स्कोरर हैं.

नोट -भाषा

ये भी पढ़ें – Euro 2020: आज 8 टीमों के बीच मुकाबला होगा, ग्रुप C और ग्रुप B में खेले जाएंगे 2-2 मैच, भारत में कैसे और कब देखें Euro 2020 का LIVE मैच

Editors pick