Football
ISL 2021: मुख्यमंत्री Mamta Banerjee ने चलाया जादू, आगामी सीजन तक East Bengal के साथ रहेंगे निवेशक 

ISL 2021: मुख्यमंत्री Mamta Banerjee ने चलाया जादू, आगामी सीजन तक East Bengal के साथ रहेंगे निवेशक 

ISL 2021: मुख्यमंत्री Mamta Banerjee ने चलाया जादू, आगामी सीजन तक SC East Bengal के साथ रहेंगे निवेशक – Shree Cement, Indian Super League
ISL 2021: मुख्यमंत्री Mamta Banerjee ने चलाया जादू, आगामी सीजन तक East Bengal के साथ रहेंगे निवेशक- पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की मध्यस्थता के बाद बुधवार को श्री सीमेंट (SCL) ने आगामी सीजन तक आईएसएल टीम ईस्ट बंगाल (EB) ने साथ बने रहने का फैसला किया है। इससे पहले इस दिग्गज सीमेंट कंपनी […]

ISL 2021: मुख्यमंत्री Mamta Banerjee ने चलाया जादू, आगामी सीजन तक East Bengal के साथ रहेंगे निवेशक- पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की मध्यस्थता के बाद बुधवार को श्री सीमेंट (SCL) ने आगामी सीजन तक आईएसएल टीम ईस्ट बंगाल (EB) ने साथ बने रहने का फैसला किया है। इससे पहले इस दिग्गज सीमेंट कंपनी ने फुटबॉल क्लब के साथ अपने पांच साल का करार समाप्त करने का ऐलान किया था, जिसके कारण क्लब के सामने आगामी इंडियन सुपर लीग (ISL 2021) सत्र से पहले गंभीर वित्तीय संकट में खड़ा हो गया था। ISL 2021, SC East Bengal, Mamta Banerjee, Shree Cement, Indian Super League

ये भी पढ़ें – ISL 2021: Odisha FC से जुड़े मलेशिया के अंतरराष्ट्रीय फुटबॉलर Liridon Krasniqi

क्लब और श्री सीमेंट के बीच अंतिम बाध्यकारी समझौते को लेकर विवाद था। मुख्यमंत्री ने बुधवार को नबन्ना में दोनों पक्षों के प्रतिनिधियों के साथ एक बैठक बुलाई, जिसमें ये फैसला लिया गया।

सीमेंट कंपनी ने पिछले सीजन से कुछ दिन पहले क्लब की 76 फीसदी हिस्सेदारी खरीदी थी। उस समय मुख्यमंत्री ने खुद बातचीत में अहम भूमिका निभाई थी।

मुख्यमंत्री ने मंगलवार को जानकारी देते हुए कहा था कि श्री सीमेंट ने खेल के अधिकार वापस कर दिए हैं, लेकिन ‘कम समय’ के बावजूद वह गोवा में 19 नवंबर से शुरू होने वाले आगामी आईएसएल सत्र में टीम के भविष्य के प्रति आशान्वित हैं।

उन्होंने संवाददाताओं से कहा था, “मुझे अधिकारियों (श्री सीमेंट लिमिटेड) से अंतिम क्षण में एक पत्र मिला है जिन्होंने इसके (ईस्ट बंगाल) संचालन में असमर्थता जता दी।”

उन्होंने आगे कहा था, “यह बहुत बुरा रवैया है, क्लब के भाग्य को कई महीनों तक लटकाए रखना और फिर आखिरी समय में बाहर निकाल जाना । हम बहुत दुखी और नाराज हैं।”

मुख्यमंत्री ने मोहन बागान की तरह ईस्ट बंगाल की टीम को भी इंडियन सुपर लीग (ISL) में खेलना जारी रखने के लिए कहा था।

ये भी पढ़ें – ISL 2021: East Bengal to play ISL this year, investor Shree Cement to stay; Mamata Banerjee weaves magic

Editors pick