Football
Indian Football Team: भारतीय फुटबॉल टीम के लिए ज्योतिष को किया गया नियुक्त, 16 लाख रूपये किये गए खर्च

Indian Football Team: भारतीय फुटबॉल टीम के लिए ज्योतिष को किया गया नियुक्त, 16 लाख रूपये किये गए खर्च

Indian Football Team: लगता है अखिल भारतीय फुटबाल महासंघ (AIFF) को भारतीय फुटबॉल टीम (Indian Football) के प्रदर्शन से ज्यादा उनके नक्षत्र और सितारों पर भरोसा है और इसीलिए महसंघ ने एएफसी एशियाई कप (AFC Asian Cup 2023) क्वालीफ़ायर से पहले टीम के लिए एक ज्योतिषी (AIFF appoints astrologer) को नियुक्त किया था। एक सूत्र […]

Indian Football Team: लगता है अखिल भारतीय फुटबाल महासंघ (AIFF) को भारतीय फुटबॉल टीम (Indian Football) के प्रदर्शन से ज्यादा उनके नक्षत्र और सितारों पर भरोसा है और इसीलिए महसंघ ने एएफसी एशियाई कप (AFC Asian Cup 2023) क्वालीफ़ायर से पहले टीम के लिए एक ज्योतिषी (AIFF appoints astrologer) को नियुक्त किया था। एक सूत्र के हवाले से पता चला है कि एआईएफएफ (AIFF) ने भारतीय टीम के लिए एक ज्योतिष एजेंसी को 16 लाख रूपये खर्च कर नियुक्त किया था। खेल की ताजा खबरों के लिए जुड़े रहिए hindi.insidesport.in  

सुनील छेत्री (Sunil Chhetri) की अगुवाई में भारत ने ग्रुप में शीर्ष पर रहते हुए एशियाई कप के लिए क्वालीफाई किया है। टीम के एक अंदरूनी सूत्र ने पीटीआई को बताया, “एशियन कप से पहले राष्ट्रीय टीम के लिए एक प्रेरक नियुक्त किया गया था। बाद में, यह पता चला कि जिस कंपनी से करार किया गया वह एक ज्योतिषीय फर्म थी।”

यह भी पढ़ें: Virat Kohli Covid Positive: इंग्लैंड पहुंचते ही कोरोना का शिकार हुए थे विराट कोहली-Report

सूत्र ने दावा किया, ‘‘टीम को प्रेरित करने के लिए एक ज्योतिषी को नियुक्त किया गया था और इसके लिए 16 लाख रुपये का भारी भुगतान भी किया गया था।’’

भारतीय टीम ने ज्योतिषीय फर्म के साथ तीन सत्र में हिस्सा लिया, लेकिन कोलकाता के एक खिलाड़ी ने कहा: “कम से कम मैंने इसके बारे में नहीं सुना क्योंकि मैं टीम में देर से शामिल हुआ था।”

भारत के पूर्व गोलकीपर तनुमय बोस ने एआईएफएफ के इस कदम पर उनका मजाक बनाया और पीटीआई से कहा, “ऐसे समय में जब एआईएफएफ बार-बार उचित युवा लीग आयोजित करने में विफल रहा और कई प्रतिष्ठित टूर्नामेंटों को बंद करना पड़ा है, इस तरह की घटनाएं भारतीय फुटबॉल की छवि को और खराब करेंगी।”

PTI

क्रिकेट और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें।

Editors pick