Football
भारतीय खिलाड़ियों ने कहा, दुबई के नतीजों का असर वर्ल्डकप और एशिया कप क्वालीफायर्स पर नहीं पड़ेगा

भारतीय खिलाड़ियों ने कहा, दुबई के नतीजों का असर वर्ल्डकप और एशिया कप क्वालीफायर्स पर नहीं पड़ेगा

भारतीय खिलाड़ियों ने कहा, दुबई के नतीजों का असर वर्ल्डकप और एशिया कप क्वालीफायर्स पर नहीं पड़ेगा
भारतीय खिलाड़ियों ने कहा, दुबई के नतीजों का असर वर्ल्डकप और एशिया कप क्वालीफायर्स पर नहीं पड़ेगा: दोहा में आगामी मैचों की तैयारियों में लगे भारतीय फुटबॉल टीम के खिलाड़ियों ने कहा कि दुबई में होने वाले 2 अंतरराष्ट्रीय मैत्री मैचों के ​नतीजों का असर 2022 फीफा विश्व कप और 2023 एएफसी एशिया कप क्वालीफायर्स […]

भारतीय खिलाड़ियों ने कहा, दुबई के नतीजों का असर वर्ल्डकप और एशिया कप क्वालीफायर्स पर नहीं पड़ेगा: दोहा में आगामी मैचों की तैयारियों में लगे भारतीय फुटबॉल टीम के खिलाड़ियों ने कहा कि दुबई में होने वाले 2 अंतरराष्ट्रीय मैत्री मैचों के ​नतीजों का असर 2022 फीफा विश्व कप और 2023 एएफसी एशिया कप क्वालीफायर्स पर नहीं पड़ेगा. अभी प्लेयर्स दोहा में होने वाले मैचों की तैयारी कर रहे हैं. कोविड19 के कारण टीम लम्बे ब्रेक के बाद वापसी कर रही थी, और इसके बाद हुए मुकाबले में भारतीय टीम ने दो अंतरराष्ट्रीय मैत्री मैचों में ओमान से 1-1 से ड्रा खेला लेकिन यूएई के हाथों उसे 0-6 से हार झेलनी पड़ी. ये मुकाबले मार्च में खेले गए थे.

इंडियन फुटबॉल फेडरेशन (एआईएफएफ) द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में गोलकीपर गुरप्रीत सिंह संधू ने कहा, हम उन मैचों के बारे में जितना कम सोचें उतना ही बेहतर होगा. यह अतीत की बातें हैं लेकिन जो कुछ हुआ उसको याद रखना महत्वपूर्ण है क्योंकि इससे पता चलता है कि हमें किन विभागों में काम करने की जरूरत है. उन्होंने कहा, हमारे सामने तीन कोरी स्लेट हैं और उन पर क्या लिखना है यह हम पर निर्भर है. भारत की सीनियर राष्ट्रीय टीम को अपने पहले मैच में तीन जून को एशियाई चैंपियन कतर का सामना करना है. इसके बाद वह सात जून को बांग्लादेश और 15 जून को अफगानिस्तान से भिड़ेगा.

डिफेंडर प्रीतम कोटाल ने कहा, दुबई और दोहा की परिस्थितियां पूरी तरह से भिन्न हैं. दुबई में हमने दो अलग टीमों के साथ दो मैच खेले. हमने तब लगभग 16 महीने के बाद अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल में वापसी की थी. उन्होंने कहा, ‘इन दो मैचों से हमें अपने सभी नकारात्मक पक्षों पर काम करने का मौका मिला. जून में परिणाम निश्चित तौर पर हमारे अनुकूल होंगे. ओमान के खिलाफ मैत्री मैच में भारत के 10 खिलाड़ियों ने पदार्पण किया था और अनिरूद्ध थापा उस मैच में ड्रा को भारतीय फुटबॉल के लिये बहुत महत्वपूर्ण परिणाम मानते हैं.

यह भी पढ़ें- UAE में 15 सितंबर से खेला जाएगा आईपीएल, 15 अक्टूबर को होगा आईपीएल फाइनल

थापा ने कहा, हमारे 10 प्लेयर्स डेब्यू किया लेकिन फिर भी हमने ओमान के विरुद्ध सकारात्मक प्रभाव छोड़ा. मेरी बात करूं तो मैं पॉजिटिव पॉइंट्स पर ध्यान देता हूं, और ये परिणाम इंडियन फुटबॉल के लिहाज से महत्वपूर्ण था. क्वालीफायर्स को लेकर थापा ने कहा, इन मुकाबलों में हम अपनी पूरी ताकत के साथ खेलेंगे और दुबई के नतीजों पर दोहा में कोई असर नहीं होगा.

 

Editors pick