Football
FIFA World Cup 2022 Qualifiers: अफगानिस्तान से भिड़ने के लिए टीम इंडिया तैयार, छेत्री बना सकते हैं एक बड़ा रिकॉर्ड

FIFA World Cup 2022 Qualifiers: अफगानिस्तान से भिड़ने के लिए टीम इंडिया तैयार, छेत्री बना सकते हैं एक बड़ा रिकॉर्ड

बढ़े आत्मविश्वास के साथ अफगानिस्तान से भिड़ेगा भारत, छेत्री विशिष्ट उपलब्धि के करीब
FIFA World Cup 2022 Qualifiers: भारतीय फुटबॉल टीम विश्व कप 2022 और एशियाई कप 2023 क्वालीफायर्स में मंगलवार को दोहा में जब अफगानिस्तान का सामना करेगी तो गोल मशीन सुनील छेत्री की निगाह एक और गोल करके विश्व में सर्वाधिक गोल करने वाले फुटबॉलरों की सूची में शीर्ष 10 में शामिल होने पर टिकी रहेगी. […]

FIFA World Cup 2022 Qualifiers: भारतीय फुटबॉल टीम विश्व कप 2022 और एशियाई कप 2023 क्वालीफायर्स में मंगलवार को दोहा में जब अफगानिस्तान का सामना करेगी तो गोल मशीन सुनील छेत्री की निगाह एक और गोल करके विश्व में सर्वाधिक गोल करने वाले फुटबॉलरों की सूची में शीर्ष 10 में शामिल होने पर टिकी रहेगी.

ओमान की अफगानिस्तान पर शुक्रवार को 2-1 से जीत के बाद भारत को अब एएफसी एशियाई कप क्वालीफायर्स के तीसरे दौर में पहुंचने के लिए इस मैच में केवल ड्रॉ की जरूरत है. छेत्री यदि मैच में हैट्रिक बना देते हैं तो वह अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सर्वाधिक गोल करने वाले खिलाड़ियों की सूची में महान पेले की बराबरी कर लेंगे.

छेत्री को सर्वाधिक गोल करने वाले खिलाड़ियों की सूची में शामिल होने के लिए केवल एक गोल की जरूरत है जिसे वह अफगानिस्तान के खिलाफ आसानी से हासिल कर सकते हैं.

छेत्री पर होगी सभी की निगाहें

छेत्री की अगुवाई में भारत ने अपने पिछले मैच में बांग्लादेश को हराकर अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल में लंबे समय से चले आ रहे जीत के इंतजार को खत्म किया था. इस मैच में छेत्री ने दो गोल किए थे.

इसके बाद भारत के इस करिश्माई फुटबॉलर पर ही सभी की नजरें टिकी हैं जो लियोनेल मेस्सी को पीछे छोड़कर सर्वाधिक गोल करने वाले सक्रिय फुटबालरों में दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं. 36 वर्षीय छेत्री ने अब तक 74 गोल किए हैं और वह अगले मैच में इसमें और गोल जोड़ने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे.

जीत का दावेदार कौन

भारतीय टीम यदि अगले मैच में हार टाल देती है तो वह ग्रुप में तीसरे स्थान पर रहकर अभियान का अंत करेगा. यह पिछली बार के पांचवें स्थान से बेहतर परिणाम होगा. भारत विश्व कप क्वालीफाइंग से पहले ही बाहर हो चुका है और उसकी निगाह 2023 में चीन में होने वाले एशियाई कप में जगह बनाने पर टिकी है.

भारतीय टीम इस मैच में बढ़े आत्मविश्वास और जीत के प्रबल दावेदार के रूप में उतरेगी. बांग्लादेश के खिलाफ जीत से इगोर स्टिमाक की कोचिंग वाली टीम का मनोबल बढ़ा है. उस मैच में शुरू से लेकर आखिर तक भारत ने दबदबा बनाए रखा था.

भारत को यदि अपने प्रदर्शन दोहराना है तो अग्रिम पंक्ति में छेत्री और मनवीर सिंह तथा मध्य पंक्ति में ब्रैंडन फर्नांडिस को अच्छा खेल दिखाना होगा. स्टिमक का फर्नांडिस पर बहुत भरोसा है जिन्होंने खुद को देश के सर्वश्रेष्ठ प्लेमेकर के रूप में स्थापित किया है. भारत ने क्वालीफाइंग दौर में जो पांच गोल किए हैं उनमें से तीन में उन्होंने मदद पहुंचाई.

फॉर्म और पिछला रिकॉर्ड दोनों भारत के पक्ष में हैं और वे जीत से कम पर संतुष्ट नहीं होंगे.

जहां तक अफगानिस्तान का सवाल है तो वह भारत के खिलाफ पिछले मैच से प्रेरणा लेने की कोशिश करेगा जो गोलरहित छूटा था. ओमान से हार के कारण यह तय हो गया है कि अफगानिस्तान विश्व कप क्वालीफायर्स की शीर्ष चार टीमों में जगह नहीं बना पाएगा तथा भारत के खिलाफ जीत दर्ज नहीं करने पर वह एशियाई क्वालीफायर्स के तीसरे दौर में जगह बनाने के लिए प्लेऑफ में चला जाएगा.

मैच भारतीय समयानुसार शाम सात बजकर 30 मिनट पर शुरू होगा.

नोट – PTI भाषा

ये भी पढ़ें – Copa America 2021: अर्जेंटीना के साथ अपना सबसे बड़ा सपना पूरा करना चाहते हैं मेस्सी

Editors pick