FIFA ने जारी की ताजा Rankings, भारतीय टीम 105वें स्थान पर बनी रही

FIFA ने जारी की ताजा Rankings, भारतीय टीम 105वें स्थान पर बनी रही : फीफा ने आज ताजा वर्ल्ड रैंकिंग जारी की…

FIFA ने जारी की ताजा Rankings, भारतीय टीम 105वें स्थान पर बनी रही
FIFA ने जारी की ताजा Rankings, भारतीय टीम 105वें स्थान पर बनी रही

FIFA ने जारी की ताजा Rankings, भारतीय टीम 105वें स्थान पर बनी रही : फीफा ने आज ताजा वर्ल्ड रैंकिंग जारी की है जिसमें भारतीय पुरुष फुटबॉल टीम अपने 105वें पायदान पर ही है. वहीं, भारतीय महिला टीम को चार पायदानों का नुकसान हुआ और वे फिसल कर 57वें स्थान पर आ गई थी. महिला टीमों की रैंकिंग पिछले महीने आई थी.

इंटरनेशनल फुटबॉल में इस दौर में ज्यादा मुकाबले नहीं हुए. फीफा ने बायन जारी कर कहा, “पिछसे सत्र के बाद सिर्फ एक ही मुकाबला खेला गया. यूक्रेन और बहरीन के बीच दोस्ताना मैच खेला गया था दो 1-1 से ड्रॉ हुआ था. टॉप-50 रैंकिंग में कोई बदलाव नहीं आया. बेल्जियम नंबर-1 पर है उसके बाद फ्रांस और ब्राजील हैं.”

गौरतलब है कि फ्रांस दूसरे स्थान पर है और तीसरे स्थान पर ब्राजील है, चौथे पर इंग्लैंड और पांचवें पर पुर्तगाल है.

फीफा ने कहा, “बहरीन को एक स्थान का फायदा मिला है और 210 टीमों में बस यही एक बदलाव हुआ है. यूक्रेन 24वें स्थान रप है लेकिन अंकों के कम होने से सर्बिया उनका स्थान कभी भी छीन सकती है.”

आपको बता दें कि आने वाले हफ्तों में चीजें बदल सकती हैं, जब अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेले जाएंगे. एशिया में फीफा वर्ल्ड कप क्वालीफायर्स होंगे साथ ही फीफा अरब कप 2021 के भी क्वालीफायर्स होंगे जिसमें अफ्रीका और एशिया की टीमें भी होंगी. ये मुकाबले जून से शुरू होंगे.

महिला वर्ग में, यूएसए नंबर-1 पायदान पर है. उसके बाद जर्मनी, नीदरलैंड्स, फ्रांस और स्वीडन है.

Share This: