Football
FIFA World Cup Qualifiers: संन्यास की अटकलों को खारिज करते हुए 36 वर्षीय सुनील छेत्री ने कहा, ‘अभी देश के लिए खेलने का जुनून बरकरार’

FIFA World Cup Qualifiers: संन्यास की अटकलों को खारिज करते हुए 36 वर्षीय सुनील छेत्री ने कहा, ‘अभी देश के लिए खेलने का जुनून बरकरार’

अभी फुटबॉल से संन्यास लेने का कोई इरादा नहीं : भारतीय कप्तान सुनील छेत्री
FIFA World Cup Qualifiers: संन्यास की अटकलों को खारिज करते हुए 36 वर्षीय सुनील छेत्री ने कहा, ‘अभी देश के लिए खेलने का जुनून बरकरार’ – लंबे समय से संन्यास की अटकलों से बेपरवाह भारतीय फुटबॉल कप्तान सुनील छेत्री ने बुधवार को कहा कि वह निकट भविष्य में खेल को अलविदा कहने नहीं जा रहे […]

FIFA World Cup Qualifiers: संन्यास की अटकलों को खारिज करते हुए 36 वर्षीय सुनील छेत्री ने कहा, ‘अभी देश के लिए खेलने का जुनून बरकरार’ – लंबे समय से संन्यास की अटकलों से बेपरवाह भारतीय फुटबॉल कप्तान सुनील छेत्री ने बुधवार को कहा कि वह निकट भविष्य में खेल को अलविदा कहने नहीं जा रहे हैं क्योंकि उनकी अच्छे प्रदर्शन की ललक बरकरार है हालांकि कई बार प्रेरणा बनाए रखना मुश्किल हो जाता है.

दोहा में बांग्लादेश के खिलाफ विश्व कप क्वालीफायर में दो शानदार गोल करके भारत को 2-0 से जीत दिलाने वाले 36 साल के छेत्री ने दीर्घकालीन लक्ष्य तय करने से इनकार किया.

उन्होंने दोहा से ऑनलाइन बातचीत में कहा, “मैं अभी संन्यास के बारे में नहीं सांच रहा. मैं अहंकारी नहीं हूं. मैं अपने खेल का मजा ले रहा हूं. मैं पहले से ज्यादा फिट हूं. मैं 36 साल का हूं लेकिन देश के लिए खेलने का जोश और जुनून बरकरार है.”

छेत्री ने कहा, “लोग पूछते हैं कि मैं 36 साल का हूं और कितने समय तक खेलूंगा. मैं इसकी परवाह नहीं करता. लोगों की अपनी राय होती है और मुझे उससे कोई ऐतराज नहीं. जिस दिन मैं अपने खेल का मजा नहीं ले सकूंगा, उस दिन खुद खेल को अलविदा कह दूंगा.”

उन्होंने कहा कि उम्र के साथ अपने खेल के बारे में वह ज्यादा समझने लगे हैं और उन्हें पता है कि वह कैसे अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं.

उन्होंने कहा, “कठिन बात प्रेरणा बनाए रखना है. उम्र के साथ और उपलब्धियां हासिल करने के बाद वह कम हो जाती है.”

आपको बतां दे, सुनील छेत्री अंतरराष्ट्रीय मैचों में सबसे ज्यादा गोल दागने वाले दूसरे प्लेयर (जो प्लेयर वर्तमान में खेल रहे हैं) बन गए हैं. सुनील छेत्री से आगे अब पुर्तगाल के स्टार प्लेयर क्रिस्टियानो रोनाल्डो सिर्फ एक प्लेयर है. बांग्लादेश के खिलाफ किए गए दो गोल के बाद सुनील छेत्री के इंटरनेशनल गोल की संख्या 74 हो गई है.

नोट: ये स्टोरी पीटीआई द्वारा प्रकाशित की गई थी.

ये भी पढ़ें – Sunil Chhetri ने गोल के मामले में मेस्सी को पीछे छोड़ा, रोनाल्डो से इतने गोल पीछे हैं भारतीय कप्तान

Editors pick