Football
FIFA World Cup: 4 की जगह 2 साल में करने वाले प्रस्ताव पर होगा विचार, प्रमुख ने दिये बड़े बदलाव के संकेत

FIFA World Cup: 4 की जगह 2 साल में करने वाले प्रस्ताव पर होगा विचार, प्रमुख ने दिये बड़े बदलाव के संकेत

FIFA World Cup: 4 की जगह 2 साल में करने वाले प्रस्ताव पर होगा विचार, प्रमुख ने दिये बड़े बदलाव के संकेत
FIFA World Cup: 4 की जगह 2 साल में करने वाले प्रस्ताव पर होगा विचार, प्रमुख ने दिये बड़े बदलाव के संकेत: सऊदी अरब ने हर फीफा वर्ल्ड कप टूर्नामेंट हर चार साल की जगह 2 साल में करने का प्रस्ताव फीफा के सामने रखा था, अब इस पर फीफा भी विचार करने को राजी […]

FIFA World Cup: 4 की जगह 2 साल में करने वाले प्रस्ताव पर होगा विचार, प्रमुख ने दिये बड़े बदलाव के संकेत: सऊदी अरब ने हर फीफा वर्ल्ड कप टूर्नामेंट हर चार साल की जगह 2 साल में करने का प्रस्ताव फीफा के सामने रखा था, अब इस पर फीफा भी विचार करने को राजी हो गया है. और फीफा के अंतर्राष्ट्रीय टूर्नामेंट में बड़े बदलावों को लेकर अध्यक्ष ने भी संकेत दिये हैं. फीफा अध्यक्ष जियानी इन्फेनटिनो ने शुक्रवार को महासंघों की बैठक के दौरान आगामी वर्षों में इंटरनेशनल टूर्नामेंट्स में बड़े बदलावों के संकेत दिये.

फीफा ने पुरुष और महिला विश्व कप का आयोजन हर चार साल के बजाय दो साल में करने के प्रस्ताव का अध्ययन करने पर सहमति जता दी है. सऊदी अरब ने हर दो साल में विश्व कप के आयोजन का प्रस्ताव रखा था. इस तरह का सुझाव इससे पूर्व 20 साल पहले फीफा के तत्कालीन अध्यक्ष सेप ब्लाटर ने रखा था लेकिन तब इसे गंभीरता से नहीं लिया गया था. शुक्रवार को महिला और युवा प्रतियोगिताओं की समीक्षा करने पर सहमति जतायी गयी.

यह भी पढ़ें- ECB ने मान ली BCCI की मांग, इंग्लैंड में होगा आईपीएल, ECB का फेक स्टेटमेंट वायरल, जानिए क्या है सच्चाई

प्रत्येक दो साल में विश्व कप का आयोजन करने से यूरोपीय फुटबॉल की सर्वोच्च संस्था यूएफा की नेशन्स लीग प्रभावित होगी. इससे हर चार साल में होने वाली यूरोपीय चैंपियनशिप की व्यावसायिक स्थिति भी प्रभावित हो सकती है. इन्फेनटिनो ने सुपर लीग जैसी नयी परियोजनाओं पर क्लबों के साथ बात करने का भी बचाव किया. इस लीग के कारण यूएफा में पिछले महीने कोहराम मच गया था और आखिर में यह योजना ठंडे बस्ते में डालनी पड़ी थी.

211 सदस्य महासंघों की बैठक ऑनलाइन हुई थी, इस दौरान इनफेंटिनो ने कहा, इस खेल में दक्षिण अमेरिका और यूरोप का दबदबा समाप्त करने की जरूरत है. हम इसे अनदेखा नहीं कर सकते हैं, और ये खेल के वैश्विक विकास के लिये सही नहीं है.

Editors pick