FIFA World Cup 2022: कतर में रिपोर्टिंग के दौरान रिपोर्टर का सामान हुआ चोरी, शिकायत करने पुलिस स्टेशन पहुंची
FIFA World Cup 2022: इन दिनों कतर (Qatar) में फीफा वर्ल्ड कप 2022 (FIFA World Cup) के मुकाबले खेले जा रहे हैं।…

FIFA World Cup 2022: इन दिनों कतर (Qatar) में फीफा वर्ल्ड कप 2022 (FIFA World Cup) के मुकाबले खेले जा रहे हैं। लेकिन इस टूर्नामेंट के एक मुकाबले के दौरान हैरान कर देने वाली बात सामने आई है। दरअसल हुआ ये की एक अर्जेंटीनी पत्रकार (Argentina Reporter) जब रिपोर्टिंग कर रही थी तो उसके बैग से कुछ चीजें चोरी होने का मामला सामने आया। इतना ही नहीं, पत्रकार ने जब इस मामले की शिकायत पुलिस स्टेशन (Qatar Police) में करवाई तो कतर पुलिस का रवैया हैरान कर देने वाला था। खेल जगत से जुड़ी हर खबर के लिए Hindi.InsideSport.In के साथ जुड़े रहिए।
🇶🇦 • ULTIMA HORA: Periodista argentina Dominique Metzger sufrió un acto de robo en Qatar durante su cobertura del mundial. Comentó que las autoridades qataríes le preguntaron qué hacer con el ladrón cuando lo atrapen. @estreyaystar 👀 pic.twitter.com/kIBUePlObA
— BREAKING NEWS 🌎 (@NewsAlerts_ES) November 20, 2022
अर्जेंटीनी रिपोर्टर यानी डोमिनिक मेत्जर ने यूके मिरर को बताया, जब वह चोरी की शिकायत करने कतर के स्थानीय पुलिस स्टेशन गईं तो उनसे पूछा गया कि वह चोर किस तरह की सजा देना चाहेंगी। हमारे पास बाहर या अंदर क्या हो रहे है वो सब कैमरे में रिकॉर्ड हो जाता है और हम इस वजह से चोर तुरंत पकड़ लेंगे। आप ये बताओं उसे क्या सजा दोगे? आगे कतर पुलिस ने कहा, क्या आप चोर को पांच साल की सजा दिलाना चाहती हैं या उसे देश से निकलवाना चाहती हैं?

गौरतलब है कि, कतर में रिपोर्टिंग के दौरान कई पत्रकारों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा है। इससे पहले, एक डेनिश पत्रकार को अपने चैनल के लिए वीडियो बनाने के लिए भी मना किया गया था। टूर्नामेंट के आयोजकों ने बाद में रिपोर्टर इस गलती के लिए माफी भी मांगी, यह स्वीकार करते हुए कि रिपोर्टर को गलती से रोका गया था।
FIFA World Cup 2022: कतर में रिपोर्टिंग के दौरान रिपोर्टर का सामान हुआ चोरी, शिकायत करने पुलिस स्टेशन पहुंची
FIFA World Cup 2022: बता दें कि फीफा वर्ल्ड कप 2022 की शुरुआत 20 नवंबर से कतर में हुई थी, जिसके पहले मुकाबले में कतर का सामना इक्वाडोर के साथ हुआ और इस मुकाबले में मेजबान कतर को 2-0 से हार का मुंह देखना पड़ा। इस बार फीफा वर्ल्ड कप 28 दिनों तक चलने वाला है, जिसमें कुल 64 मुकाबले खेले जाएंगे और इसमें 32 देशों ने हिस्सा लिया है। वहीं इस टूर्नामेंट का खिताबी मुकाबला13 दिसंबर को खेला जाएगा।
क्रिकेट और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें।