Football
EURO Cup: इटली की शानदार जीत, Euro 2020 के अगले राउंड में पहुंचने वाली बनी पहली टीम

EURO Cup: इटली की शानदार जीत, Euro 2020 के अगले राउंड में पहुंचने वाली बनी पहली टीम

EURO Cup: इटली की शानदार जीत, Euro 2020 के अगले राउंड में पहुंचने वाली बनी पहली टीम
EURO Cup: इटली की शानदार जीत, Euro 2020 के अगले राउंड में पहुंचने वाली बनी पहली टीम: यूरो कप में गुरुवार को इटली बनाम स्विट्ज़रलैंड (Italy vs Switzerland Euro 2020) के बीच मुकाबला हुआ, इसमें इटली फुटबॉल टीम (Italy Football Team) ने स्विट्ज़रलैंड को चारो खाने चित करते हुए जीत दर्ज की. इटली फुटबॉल टीम […]

EURO Cup: इटली की शानदार जीत, Euro 2020 के अगले राउंड में पहुंचने वाली बनी पहली टीम: यूरो कप में गुरुवार को इटली बनाम स्विट्ज़रलैंड (Italy vs Switzerland Euro 2020) के बीच मुकाबला हुआ, इसमें इटली फुटबॉल टीम (Italy Football Team) ने स्विट्ज़रलैंड को चारो खाने चित करते हुए जीत दर्ज की. इटली फुटबॉल टीम ने स्विट्ज़रलैंड के गोल पोस्ट पर 3 लाजवाब गोल दागे, तो वहीं इटली ने स्विज़रलैंड के स्ट्राइकर्स को एक भी गोल नहीं दागने दिया. इटली ने स्विज़रलैंड पर 3-0 से जीत दर्ज करते हुए अगले यूरो कप 2020 के अगले राउंड में प्रवेश किया.

Euro Cup के अगले राउंड में पहुंची इटली

यूरो कप 2020 के अगले राउंड में पहुंचने वाली इटली पहली फुटबॉल टीम बनी है, जी हां अभी इटली के अलावा यूरो 2020 में खेल रही कोई भी टीम राउंड 16 में प्रवेश नहीं पा सकी है, वहीं कल इटली ने स्विज़रलैंड को 3-0 से हराकर राउंड 16 में प्रवेश किया.

इटली फुटबॉल टीम और स्विज़रलैंड फुटबॉल टीम ग्रुप A में शामिल है, इटली फुटबॉल टीम की ये यूरो कप 2020 में दूसरी जीत है, और इसी के साथ टीम पॉइंट टेबल में 6 अंकों के साथ सबसे ऊपर है. सभी ग्रुप की किसी भी टीम ने अभी तक लगातार 2 मुकाबले नहीं जीते हैं, लेकिन कल इटली ने अपना दूसरा मुकाबला जीतते हुए यूरो कप के राउंड 16 में जगह बनाई.


यह भी पढ़ें- ICC WTC Final: 195 देशों में ICC World Test Championship फाइनल की होगी LIVE Streaming, भारत में ऐसे देखें India vs New Zealand मैच का LIVE एक्शन

जीत के हीरो रहे Manuel Locatelli

इटली की जीत के हीरो रहे Manuel Locatelli ने मुकाबले में शानदार गोल दागे, उन्होंने मैच के 26वें और 52वें मिनट में गोल दागकर इटली फुटबॉल टीम को बढ़त दिलाई. इसके बाद अंतिम गोल मैच खत्म होने से कुछ मिनट पहले एमोबाइल ने किया और मैच 3-0 पर खत्म किया.

Editors pick