Football
Euro Cup: कोका कोला की बोतल देख क्यों गुस्सा हुए Cristiano Ronaldo, कैमरे के सामने ही चिल्लाए, VIDEO

Euro Cup: कोका कोला की बोतल देख क्यों गुस्सा हुए Cristiano Ronaldo, कैमरे के सामने ही चिल्लाए, VIDEO

Euro Cup: कोका कोला की बोतल देख गुस्सा हुए Cristiano Ronaldo कैमरे के सामने चिल्लाए, VIDEO
Euro Cup: कोका कोला की बोतल देख क्यों गुस्सा हुए Cristiano Ronaldo, कैमरे के सामने ही चिल्लाए: यूरो कप 2020 (Euro 2020) में मंगलवार को क्रिस्टियानो रोनाल्डो (Cristiano Ronaldo) की पुर्तगाल फुटबॉल टीम अपना पहला मुकाबला खेलने उतरेगी, पुर्तगाल का मुकाबला हंगरी (Portugal vs Hungary) के साथ होगा. इससे पहले क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने प्रेस कॉन्फ्रेंस […]

Euro Cup: कोका कोला की बोतल देख क्यों गुस्सा हुए Cristiano Ronaldo, कैमरे के सामने ही चिल्लाए: यूरो कप 2020 (Euro 2020) में मंगलवार को क्रिस्टियानो रोनाल्डो (Cristiano Ronaldo) की पुर्तगाल फुटबॉल टीम अपना पहला मुकाबला खेलने उतरेगी, पुर्तगाल का मुकाबला हंगरी (Portugal vs Hungary) के साथ होगा. इससे पहले क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की, लेकिन कॉन्फ्रेंस में आते ही क्रिस्टियानो रोनाल्डो सामने राखी कोका कोला (Coca Cola) की बोतल देखकर गुस्सा हो गए, और कैमरा के सामने ही ऐसे रियेक्ट किया जो मीडिया की सुर्खियां बन गया. क्रिस्टियानो रोनाल्डो दुनिया में सबसे ज्यादा फैन फॉलोविंग रखने वाले खिलाड़ी है, दुनियाभर में उनके फैंस रोनाल्डो की फिटनेस (Ronaldo Fitness) और उनके स्टाइल को फॉलो करते हैं. उनकी प्रसिद्धि का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि विराट कोहली जो खुद अपनी फिटनेस के लिए जाने जाते हैं, वह क्रिस्टियानो रोनाल्डो को अपना आइडल मानते हैं. चलिए आपको बताते हैं कि क्रिस्टियानो रोनाल्डो को कोका कोला की बोतल से क्यों गुस्सा आया, और उन्होंने इस पर क्या रियेक्ट किया.

कोका कोला बोतल देख क्रिस्टियानो रोनाल्डो को क्यों आया गुस्सा ?

यूरो कप 2020 (Euro Cup) के अपने पहले मैच से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में क्रिस्टियानो रोनाल्डो आए, तो उन्होंने देखा उनके सामने कोका कोला की 2 बोतल रखी हुई है. यहां आपको बता दें कि कोका कोला यूरो कप का ऑफिशियल स्पांसर है, और इसी वजह से डिस्प्ले में इसकी बोतल रखी हुई थी. लेकिन दुनिया भर में अपनी डिसिप्लिन डाइट के लिए जाने जाने वाले क्रिस्टियानो रोनाल्डो को ये बात पसंद नहीं आई, उन्होंने इसे देखते ही दोनों बोतल को अपने आगे से हटाकर दूर रख दिया. इतना ही नहीं उन्होंने इसके बाद तेज आवाज में कहते हुए पानी की बोतल अपने आगे रख ली.

यह भी पढ़ें- Euro 2020 Points table: सभी ग्रुप में कौन सी टीप टॉप पर, कौन है सबसे नीचे. यूरो कप की पूरी पॉइंट टेबल

क्रिस्टियानो रोनाल्डो सॉफ्ट ड्रिंक कंपनी कोका कोला के साथ फोटो में भी नजर नहीं आना चाहते थे, और इसी वजह से उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में तुरंत इन बोतल को साइड कर दिया. कई रिपोर्ट्स में ये बात सामने आई है कि क्रिस्टियानो रोनाल्डो खाने के मामले में कोई लापरवाही नहीं करते, वह हमेशा रूटीन में और शुद्ध खाना खाते हैं. वह फास्ट फूड, जंक फूड आदि खाने से बचते हैं.

Editors pick