Football
Euro 2020 Semifinals – England vs Denmark (ENG vs DEN): इंग्लैंड का इंतजार खत्म, 55 साल बाद किसी मेजर टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचा; इटली से होगी खिताबी भिड़ंत

Euro 2020 Semifinals – England vs Denmark (ENG vs DEN): इंग्लैंड का इंतजार खत्म, 55 साल बाद किसी मेजर टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचा; इटली से होगी खिताबी भिड़ंत

Euro 2020 Semifinals – England vs Denmark (ENG vs DEN) LIVE: इंग्लैंड-डेनमार्क मैच लाइव स्कोर, Follow Live Updates
Euro 2020 Semifinals – England vs Denmark (ENG vs DEN): इंग्लैंड का इंतजार खत्म, 55 साल बाद किसी मेजर टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचा; इटली से होगी खिताबी भिड़ंत: यूरो 2020 का दूसरा सेमीफाइनल मैच (Euro 2020 Semifinals)लंदन के वेम्बले स्टेडियम में इंग्लैंड और डेनमार्क (ENG vs DEN) के बीच खेला गया। इंग्लैंड ने एक्स्ट्रा […]

Euro 2020 Semifinals – England vs Denmark (ENG vs DEN): इंग्लैंड का इंतजार खत्म, 55 साल बाद किसी मेजर टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचा; इटली से होगी खिताबी भिड़ंत: यूरो 2020 का दूसरा सेमीफाइनल मैच (Euro 2020 Semifinals)लंदन के वेम्बले स्टेडियम में इंग्लैंड और डेनमार्क (ENG vs DEN) के बीच खेला गया। इंग्लैंड ने एक्स्ट्रा टाइम तक चले मुकाबले में डेनमार्क को 2-1 के से हरा दिया। वह पहली बार यूरो कप के फाइनल में पहुंचा है। इस जीत के साथ ही उसके 55 सालों का लंबा इंतजार खत्म हो गया। वह 1966 के बाद पहली बार किसी मेजर टूर्नामेंट (यूरो कप या वर्ल्ड कप) फाइनल में पहु्ंचा है। कप्तान हैरी केन ने 104वें मिनट में पेनल्टी पर गोल कर इंग्लिश टीम जीत दिला दी।

इंग्लैंड ने डेनमार्क को हराकर फाइनल में इटली से खेलने का टिकट भी हासिल कर लिया। वेम्बले स्टेडियम में 11 जुलाई (रविवार) की रात को फाइनल मैच होगा।

Harry Kane goal 104th minute: इंग्लैंड के कप्तान हैरी केन आखिरकार इस मैच में गोल कर दिया। उन्होंने एक्स्ट्रा टाइम में इंग्लैंड को 2-1 की बढ़त दिलाई। रहीम स्टर्लिंग पर डेनमार्क के जोकिम माएले के फाउल पर रेफरी ने इंग्लैंड को पेनल्टी दे दी। इस पर हैरी केन ने गोल किया। उनके प्रयास को पहले तो डेनमार्क के गोलकीपर कैस्पर स्माइकल ने रोक दिया, लेकिन केन ने रिबाउंड पर गोल दिया। हैरी केन मेजर टूर्नामेंट (यूरो और वर्ल्ड कप) में इंंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा गोल करने वाले प्लेयर बन गए। उन्होंने गैरी लिनेकर के 10 गोल की बराबरी कर ली है।

England vs Denmark Semifinal Full Time: इंग्लैंड और डेनमार्क की टीम फुलटाइम तक 1-1 गोल ही कर सकी। डेनमार्क के लिए डेम्सगार्ड ने 30वें मिनट में गोल किया था। उसके बाद उनके कप्तान सिमोन केएर ने 39वें मिनट में आत्मघाती गोल कर लिया। इससे स्कोर 1-1 की बराबरी पर आ गया। पहले हाफ में हुए दो गोल के बाद दूसरे हाफ में दोनों टीमें एक भी गोल नहीं कर सकी। लगातार दूसरा सेमीफाइनल एक्स्ट्रा टाइम में पहुंच गया। इससे पहले इटली और स्पेन का मैच भी एक्स्ट्रा टाइम तक पहुंचा था।

Simon Kjær own goal 39th minute: इंग्लैंड ने मैच में बराबरी कर ली है। स्कोर 1-1 हो गया। डेनमार्क के कप्तान सिमोन केएर ने 39वें मिनट में आत्मघाती गोल कर लिया। वे इंग्लैंड के स्ट्राइकर रहीम स्टर्लिंग से गेंद को बचाने के प्रयास में अपने ही गोलपोस्ट में उसे डाल बैठे। इंग्लैंड ने 9 मिनट बाद ही मैच में बराबरी कर ली। इंग्लैंड के खिलाफ यूरो कप में पहली बार किसी टीम ने आत्मघाती गोल किया है। अगर मेजर टूर्नामेंट की बात करें तो 1982 वर्ल्ड कप में चेकोस्लोवाकिया और 2006 में पैराग्वे ने ऐसा किया था।

Mikkel Damsgaard goal 30th minute: मैच में इंग्लैंड की टीम 0-1 से पीछे हो गई है। डेनमार्क के डेम्सगार्ड ने 30वें मिनट में फ्री-किक पर डायरेक्ट गोल दाग दिया। यह यूरो 2020 में डायरेक्ट फ्री-किक से पहला गोल है। साथ ही इंग्लिश टीम के खिलाफ इस टूर्नामेंट में पहला गोल हुआ है। डेम्सगार्ड ने आखिरकार इंग्लैंड का किला भेद दिया।

ये भी पढ़ें: Euro 2020 Golden Boot: Cristiano Ronaldo पहले पायदान पर काबिज: देखिए कौन हैं टॉप-10 में

England vs Denmark: दोनों टीमों के बीच यह कुल 22वां मुकाबला था। इंग्लैंड को 13वीं बार जीत मिली है। वहीं, डेनमार्क को चार मैच में सफलता मिली है। पांच मुकाबले ड्रॉ रहे हैं।

Euro 2020, ENG vs DEN: यूरो कप में डेनमार्क की टीम का प्रदर्शन देखें तो वह तीसरी बार सेमीफाइनल में पहुंची थी। इससे पहले एक बार उसे जीत मिली है तो दूसरी बार हार का सामना करना पड़ा है। 1984 में वह स्पेन के खिलाफ सेमीफाइनल हारा था। वहीं, 1992 में वह जर्मनी को हराकर चैंपियन बना था। इंग्लैंड की बात करें तो वह 1996 के बाद सेमीफाइनल में पहुंचा था। 1968 में यूगोस्लोवाकिया ने उसे हराया था। उसके बाद 1996 में जर्मनी के खिलाफ हार मिली थी। इंग्लैंड ने 1968 में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया था। तब वह तीसरे स्थान पर था। उसने तीसरे स्थान के लिए मैच में सोवियत यूनियन को हराया था। अब इंग्लैंड की नजर फाइनल जीतने पर होगी।- Follow all EURO 2020 IVE Updates on hindi.insidesport.in

दोनों टीमों की स्टार्टिंग-11

Editors pick