Football
इंग्लैंड के फुटबॉल खिलाड़ियों पर नस्लभेदी टिप्पणी से भड़के माइकल वॉन और केविन पीटरसन, सोशल मीडिया पर ‘फैंस’ को लताड़ा

इंग्लैंड के फुटबॉल खिलाड़ियों पर नस्लभेदी टिप्पणी से भड़के माइकल वॉन और केविन पीटरसन, सोशल मीडिया पर ‘फैंस’ को लताड़ा

इंग्लैंड के फुटबॉल खिलाड़ियों पर नस्लभेदी टिप्पणी से भड़के माइकल वॉन और केविन पीटरसन, सोशल मीडिया पर ‘फैंस’ को लताड़ा
Euro 2020 , Italy vs England :: इंग्लैंड की टीम यूरो कप के फाइनल में रविवार को इटली के खिलाफ हार गई। लंदन के वेम्बले स्टेडियम में उसे इटैलियन टीम ने पेनल्टी शूटआउट में हरा दिया। उसके तीन खिलाड़ी पेनल्टी से चूक गए। तीनों अश्वेत थे। मार्कस रैशफोर्ड (Marcus Rashford), सैडो सांचो (Jadon Sancho) और […]

Euro 2020 , Italy vs England :: इंग्लैंड की टीम यूरो कप के फाइनल में रविवार को इटली के खिलाफ हार गई। लंदन के वेम्बले स्टेडियम में उसे इटैलियन टीम ने पेनल्टी शूटआउट में हरा दिया। उसके तीन खिलाड़ी पेनल्टी से चूक गए। तीनों अश्वेत थे। मार्कस रैशफोर्ड (Marcus Rashford), सैडो सांचो (Jadon Sancho) और बुकायो शाका (Bukayo Saka) पेनल्टी शूटआउट में गोल नहीं दाग सके। इसके बाद सोशल मीडिया पर तीनों के खिलाफ नस्लभेदी टिप्पणी की जा रही है। इसे इंग्लैंड क्रिकेट टीम के दो पूर्व कप्तानों माइकल वॉन (Michael Vaughan) और केविन पीटरसन (Kevin Pietersen) ने गलत बताया और वैसे फुटबॉल फैंस को जमकर लताड़ा।

Italy vs England : वॉन (Michael Vaughan) ने ट्वीट कर कहा, ‘सोशल मीडिया कंपनियों को उन सभी अकाउंट का पर्दाफाश करने की जरूरत है जो हमारे इंग्लैंड के खिलाड़ियों को गाली दे रहे हैं। बदमाशी करने वाले कायरों को बेनकाब करके देखें कि उन्हें जाने-पहचाने स्पॉटलाइट कैसे पसंद हैं। आइए राष्ट्रीय समाचार पत्रों के पहले पन्ने पर उन के चेहरों को छापे ताकि यह पता चले कि वे दिखते कैसे हैं?’

ये भी पढ़ें: EURO 2020: फाइनल के बाद मचा बवाल, पेनल्टी मिस करने वाले इंग्लिश खिलाड़ी हुए नस्लभेदी टिप्पणी का शिकार

दूसरी ओर, पीटरसन (Kevin Pietersen) ने लिखा, ‘ब्रिटेन में मीडिया शायद दुनिया में सबसे शक्तिशाली है। यह उनकी जिम्मेदारी होनी चाहिए कि सोशल मीडिया के दिग्गजों को हर उस व्यक्ति का सत्यापन करने के लिए मजबूर किया जाए जिसके पास अकाउंट है। कोई रोबोट नहीं और कोई नकली खाता नहीं! सभी के लिए जवाबदेही! यह समाज को नष्ट कर रहा है।’

Euro 2020: इससे पहले ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने सोमवार को इंग्लैंड के तीन अश्वेत खिलाड़ियों के प्रति नस्ली टिप्पणी की निंदा की। जॉनसन ने ट्वीट किया कि ‘‘इस तरह के घटिया दुर्व्यवहार के लिए जिम्मेदार लोगों को खुद पर शर्म आनी चाहिए।’’इंग्लैंड के फुटबॉल संघ ने बयान जारी करके कहा कि वे इस ‘घटिया बर्ताव’ से स्तब्ध हैं। लंदन पुलिस ने ‘अस्वीकार्य’ दुर्व्यवहार की निंदा करते हुए कहा कि वे ‘आक्रामक और नस्ली’ सोशल मीडिया पोस्ट की जांच करेंगे।

ये भी पढ़ें: EURO 2020 फाइनल की रात लंदन में हुई हिंसा; 9 पुलिस अधिकारी घायल, 49 गिरफ्तार

Euro 2020, Italy vs England: लंदन के मेयर सादिक खान ने सोशल मीडिया कंपनियों से अपील की कि वे जिम्मेदार लोगों को सजा दिलाने के लिए अधिक कदम उठाएं। उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘फुटबॉल या कहीं और नस्लवाद के लिए कोई जगह नहीं है। घटिया आनलाइन दुर्व्यवहार के लिए जिम्मेदार लोगों को सजा मिलनी चाहिए और सोशल मीडिया कंपनियों को इस नफरत से बचने और हटाने के लिए तुरंत कार्रवाई करनी चाहिए।’’

 

Editors pick