Football
Euro 2020- विश्व चैंपियन फ्रांस का जीत के साथ आगाज, जर्मनी को 1-0 से हराया

Euro 2020- विश्व चैंपियन फ्रांस का जीत के साथ आगाज, जर्मनी को 1-0 से हराया

Euro 2020- विश्व चैंपियन फ्रांस का जीत के साथ आगाज, जर्मनी को 1-0 से हराया
Euro 2020- विश्व चैंपियन फ्रांस का जीत के साथ आगाज, जर्मनी को 1-0 से हराया-  विश्व चैंपियन फ्रांस ने अपने यूरो 2020 अभियान की शुरुआत जर्मनी पर जीत के साथ की। ग्रुप F के दूसरे मुकाबले में फ्रांस ने जर्मनी को 1-0 से मात दे दी। मैच का एकमात्र गोल जर्मनी के मैट हमेल्स ने […]

Euro 2020- विश्व चैंपियन फ्रांस का जीत के साथ आगाज, जर्मनी को 1-0 से हराया-  विश्व चैंपियन फ्रांस ने अपने यूरो 2020 अभियान की शुरुआत जर्मनी पर जीत के साथ की। ग्रुप F के दूसरे मुकाबले में फ्रांस ने जर्मनी को 1-0 से मात दे दी। मैच का एकमात्र गोल जर्मनी के मैट हमेल्स ने किया। फ्रांस के हर्नांडीज के असिस्ट पर हमेल्स बॉल को गोल पोस्ट से दूर भेजना चाहते थे। पर बॉल गोल में घुस गई। यह इस सीजन का तीसरा आत्मघाती गोल है।

ये भी पढ़ें- ICC WTC Final: टीम इंडिया का बड़ा आरोप, ‘न्यूजीलैंड के 6 खिलाड़ियों ने तोड़ा बायो-बबल नियम’, BCCI करेगा आईसीसी से शिकायत!

Euro 2020- फ्रांस के खिलाफ मैच जर्मनी का यूरो कप में 50वां मैच था। जर्मनी यूरो कप में इतने मैच खेलने वाली पहली टीम है। फ्रांस टीम पिछले 61 सालों से यूरो कप में कभी भी ओपनिंग मैच नहीं हारी है। वहीं, जर्मनी की टीम यूरो कप में अपना पहला ओपनिंग मैच हारी है। फ्रांस की इस जीत का मतलब है कि वे और पुर्तगाल, जिन्होंने मंगलवार को बुडापेस्ट में हंगरी को 3-0 से हराया था, एक अत्यधिक प्रतिस्पर्धी ग्रुप एफ में टॉप की टीमें हैं।

Euro 2020- पहले हाफ में दोनों टीमों के बीच कमाल की टक्कर देखने को मिली। दूसरे हाफ में फ्रांस ने जर्मनी के खिलाफ जमकर अटैक शुरू किया। 66वें मिनट में एमबाप्पे ने एक शानदार गोल भी दागा पर रेफरी ने उन्हें ऑफ साइड करार दिया। ये स्टार खिलाड़ी इसका जश्न भी मनाने लगा था। इसके बाद 86वें मिनट में एक बार फिर फ्रांस के बेंजेमा ने एमबाप्पे के शानदार पास पर गोल किया। पर जर्मनी के खिलाड़ियों के मांग पर वीडियो असिस्टेंट रेफरल की मदद ली गई। इसमें एमबाप्पे एकबार फिर ऑफ साइड नजर आए।

Editors pick