Football
England vs Denmark: Harry Kane के पेनल्टी के दौरान डेनमार्क के गोलकीपर Kasper Schmeichel पर इंग्लैंड के फैन ने चमकाया था लेजर, UEFA ने लिया एक्शन

England vs Denmark: Harry Kane के पेनल्टी के दौरान डेनमार्क के गोलकीपर Kasper Schmeichel पर इंग्लैंड के फैन ने चमकाया था लेजर, UEFA ने लिया एक्शन

England vs Denmark: इंग्लैंड के फैन ने की गंदी हरकत, Harry Kane के पेनल्टी के दौरान डेनमार्क के गोलकीपर Kasper Schmeichel पर चमकाया लेजर; Watch Video
England vs Denmark: Harry Kane के पेनल्टी के दौरान डेनमार्क के गोलकीपर Kasper Schmeichel पर इंग्लैंड के फैन ने चमकाया था लेजर, UEFA ने लिया एक्शन- पिछले 55 साल से किसी बड़े खिताब का इंतजार कर रहे इंग्लैंड ने डेनमार्क को हराकर यूरो2020 के फाइनल में जगह बनाई। मैच के दौरान इंग्लैंड के फैन की […]

England vs Denmark: Harry Kane के पेनल्टी के दौरान डेनमार्क के गोलकीपर Kasper Schmeichel पर इंग्लैंड के फैन ने चमकाया था लेजर, UEFA ने लिया एक्शन- पिछले 55 साल से किसी बड़े खिताब का इंतजार कर रहे इंग्लैंड ने डेनमार्क को हराकर यूरो2020 के फाइनल में जगह बनाई। मैच के दौरान इंग्लैंड के फैन की हरकत ने देश को शर्मसार कर दिया। दरअसल, एक फैन ने डेनमार्क के गोलकीपर कैस्पर स्माइकल (Kasper Schmeichel) का ध्यान भटकाने के लिए उस वक्त उनके चेहरे पर लेजर पेन फ्लैश किया जब वो इंग्लिश कप्तान हैरी केन (harry kane) के पेनल्टी शूटआउट को रोकने की तैयारी में थे।

यूईएफए ने इस घटना की आलोचना की है और इंग्लैंड के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्यवाही की घोषणा कर दी है। स्माइकल उस पेनल्टी को तो बचाने में सफल हो गए, लेकिन इंग्लिश कप्तान ने रिबाउंड पर गेंद को गोलपोस्ट में डाल दिया। 104वें मिनट में किए गए इस गोल की बदौलत इंग्लैंड पहली बार यूरो कप के फाइनल में पहुंच गया।

ये भी पढ़ें- Euro 2020 Semifinals – England vs Denmark (ENG vs DEN): इंग्लैंड का इंतजार खत्म, 55 साल बाद किसी मेजर टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचा; इटली से होगी खिताबी भिड़ंत

पिछले 55 साल में इंग्लैंड विश्व कप या यूरो चैम्पियनशिप में चार बार सेमीफाइनल हार चुका है। यह जीत उसके सारे मलाल और कसक मिटाने वाली साबित हो सकती है।

ये भी पढ़ें- Euro 2020 (ENG vs DEN): इंग्लैंड के पहली बार यूरो 2020 फाइनल में पहुंचने पर फैंस का ऐसा रिएक्शन आपने शायद ही देखा हो, देखिए तस्वीरें और वीडियो

कप्तान सीमोन केएर ने नौ मिनट बाद आत्मघाती गोल करके इंग्लैंड को बराबरी का मौका दे दिया। इसके बाद अतिरिक्त समय के दूसरे हाफ में डेनमार्क को दस खिलाड़ियों के साथ खेलना पड़ा जब यानसेन चोट के कारण बाहर हो गए। उस समय तक डेनमार्क सभी सब्स्टीट्यूट इस्तेमाल कर चुका था।

 

Editors pick