Football
England vs Denmark, Euro 2020 Semifinal Preview, ENG vs DEN Head to Head: इंग्लैंड पूरा होगा सपना या डेनमार्क खत्म करेगा 29 साल का सूखा

England vs Denmark, Euro 2020 Semifinal Preview, ENG vs DEN Head to Head: इंग्लैंड पूरा होगा सपना या डेनमार्क खत्म करेगा 29 साल का सूखा

England vs Denmark, Euro 2020 Semifinal Preview, ENG vs DEN Head to Head: क्या इंग्लैंड के रथ को रोक पाएगा डेनमार्क?
England vs Denmark, Euro 2020 Semifinal Preview, ENG vs DEN Head to Head: इंग्लैंड पूरा होगा सपना या डेनमार्क खत्म करेगा 29 साल का सूखा: यूरो कप के फाइनल में इटली की टीम पहुंच चुकी है। अब उसे दूसरे फाइनलिस्ट का इंतजार है। इसके लिए इंग्लैंड और डेनमार्क England vs Denmark (ENG vs DEN) में […]

England vs Denmark, Euro 2020 Semifinal Preview, ENG vs DEN Head to Head: इंग्लैंड पूरा होगा सपना या डेनमार्क खत्म करेगा 29 साल का सूखा: यूरो कप के फाइनल में इटली की टीम पहुंच चुकी है। अब उसे दूसरे फाइनलिस्ट का इंतजार है। इसके लिए इंग्लैंड और डेनमार्क England vs Denmark (ENG vs DEN) में टक्कर बुधवार (7 जुलाई) की रात को टक्कर होगी। एक तरफ इंग्लैंड की नजर पहली बार फाइनल में पहु्ंचने पर होगी तो दूसरी ओर डेनमार्क की टीम 29 साल का सूखा खत्म करने उतरेगी।

ये भी पढ़ें: India at the Olympics: पहली बार भारत का सिर्फ एक एथलीट ओलंपिक में हुआ था शामिल, मेडल जीतकर छोड़ दिया था देश

Euro 2020 Semifinal Preview: यूरो कप में डेनमार्क की टीम का प्रदर्शन देखें तो वह तीसरी बार सेमीफाइनल में पहुंची है। इससे पहले एक बार उसे जीत मिली है तो एक बार हार का सामना करना पड़ा है। 1984 में वह स्पेन के खिलाफ सेमीफाइनल हारा था। वहीं, 1992 में वह जर्मनी को हराकर चैंपियन बना था।

England vs Denmark Head to Head:  इंग्लैंड की बात करें तो वह 1996 के बाद सेमीफाइनल में पहुंचा है। 1968 में यूगोस्लोवाकिया ने उसे हराया था। उसके बाद 1996 में जर्मनी के खिलाफ हार मिली थी। इंग्लैंड ने 1968 में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया था। तब वह तीसरे स्थान पर था। उसने तीसरे स्थान के लिए मैच में सोवियत यूनियन को हराया था। – Follow all LIVE Updates of England vs Denmark on hindi.insidesport.in

ये भी पढ़ें: #DilipKumar: क्रिकेट के शौकीन थे दिलीप कुमार, फिल्म के सेट पर खेला करते थे मैच; वीरेंद्र सहवाग-शाहिद अफरीदी समेत कई खिलाड़ियों ने दी श्रद्धांजलि

England vs Denmark Head to Head: दोनों टीमों के बीच अब तक हुए मुकाबलों की बात करें तो अब तक 21 मैच हुए हैं। इनमें इंग्लैंड को 12 में जीत मिली है। वहीं, डेनमार्क को चार मैच में सफलता मिली है। पांच मुकाबले ड्रॉ रहे हैं।

ENG vs DEN (England vs Denmark Head to Head): डेनमार्क की टीम यूरो 2020 के सेमीफाइनल में जब लंदन के वेम्बले स्टेडियम में इंग्लैंड के खिलाफ मैच में उतरेगी तो क्रिश्चियन एरिक्सन की गैरमौजूदगी में टीम के लिए उनके साथ जो हुआ उसे भूलना और मुश्किल होगा। एरिक्सन टूर्नामेंट के पहले ही मैच में दिल का दौरा पड़ने से मैदान पर गिर गए थे। इसके बाद से टीम दो मैच हार गई थी लेकिन उसने शानदार वापसी करते हुए सेमीफाइनल में जगह पक्की की।

Editors pick